पटनाःबिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना जिले से सटे धनरूआ प्रखंड के निमड़ा गांव (Nimda village declared Measles Red Zone) को रेड जोन घोषित कर दिया है. दरअसल इस गांव मेंचेचक का प्रकोप इस कदर फैल गया है कि हर घर में तीन चार सदस्य चेचक के बीमारी (Measles Red Zone in masaurhi) से संक्रमित हैं और यह संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है. हर 2 से 4 दिन पर वहां नये मरीज मिल रहे हैं, चेचक की चेन नहीं टूटने के कारण उस गांव को रेड जोन घोषित कर दिया गया है.
हर हफ्ते बढ़ रहे हैं मरीजःगांव में मीजल्स रोग का संक्रमण फैलने से अब तक कुल 50 से अधिक मरीज मिल चुके हैं और हर एक हफ्ते में नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आसपास के गांव के लोग भी डरे हुए हैं. उस गांव में लोग जाने से डर रहे हैं, ग्रामीणों की मानें तो अब तक 100 से अधिक आंकड़ा पार कर चुका है लेकिन सरकारी आंकड़ों की बात करें तो तकरीबन 50 लोग ही अब तक संक्रमित हुए हैं.