बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निखिल मंडल का तेजस्वी पर तंज, लालटेन की जगह डॉलर छाप कर लें RJD का चुनाव चिह्न - Nikhil Mandal gave a statement

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक पार्टी कार्यालय बंद था. पार्टी पदाधिकारी भी घर से ही काम-काज कर रहे थे. अब कार्यालय खुलने पर कार्यकर्ताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था की गई है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 8, 2020, 4:08 PM IST

पटना: लॉकडाउन के बाद जेडीयू कार्यालय में कामकाज शुरू हो गया है. हालांकि महामारी को लेकर पार्टी पूरी एहतियात बरत रही है. इसी क्रम में कार्यालय पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही कार्यालय को लगातार सैनिटाइज भी किया जा रहा है. लगभग ढाई महीने बाद कार्यालय पहुंचे प्रवक्ता निखिल मंडल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी हमेशा कहते हैं कि वो गरीबों के नेता हैं, लेकिन जीवन अमीरों जैसा जीते हैं.

जदयू प्रवक्ता, निखिल मंडल

जेडीयू कार्यालय में बढ़ी गतिविधि
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दल जेडीयू कार्यालय में भी अब गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक पार्टी कार्यालय बंद था. पार्टी पदाधिकारी भी घर से ही काम-काज कर रहे थे. कार्यालय खुलने पर कार्यकर्ताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पार्टी सिंबल करें डॉलर छाप'
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ढाई महीने बाद पार्टी कार्यालय पहुंचते ही तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. निखिल मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा कहते हैं कि वो गरीबों के नेता हैं, लेकिन उनकी जीवनशैली रईसों जैसी है. तेजस्वी अपना बर्थडे चार्टर्ड प्लेन में मनाते हैं. और हजारों के कपड़े पहनते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में तो बेहतर होगा कि वो अपनी पार्टी का सिंबल लालटेन छाप की जगह डॉलर छाप कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details