बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने प्रशांत किशोर को बताया बेशर्म, कहा- ट्वीट कर नेता बनने की कर रहे थे कोशिश - nikhil anand reaction on prasant kishore

निखिल आनंद ने कहा कि प्रशांत किशोर ने बेशर्मी की हद पार कर दी है. ट्वीट कर वह नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा नेता ने प्रशांत किशोर को पार्टी की ओर से एक मानद उपाधि भी दी है.

nikhil anand statement on prasant kishore
निखिल आनंद

By

Published : Jan 29, 2020, 7:07 PM IST

पटना: जेडीयू ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रशांत किशोर लगातार ट्वीट कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शीर्ष नेताओं की परेशानी बढ़ा रहे थे. जिसके बाद जेडीयू ने पीके को पार्टी से बाहर निकाल दिया. इस पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने उन्हें बेशर्म कहा है.

भाजपा ने पीके को कहा बेशर्म
निखिल आनंद ने कहा कि प्रशांत किशोर ने बेशर्मी की हद पार कर दी है. ट्वीट कर वह नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा नेता ने प्रशांत किशोर को पार्टी की ओर से एक मानद उपाधि भी दी है. वहीं पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:CM नीतीश के खिलाफ बोलना PK और पवन वर्मा को पड़ा महंगा, पार्टी से हुए निष्कासित

लगातार कर रहे थे बयानबाजी
बता दें कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे थे. जिसको लेकर भाजपा नेता लगातार कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे. जिसके बाद आखिरकार जदयू ने दोनों नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया. बता दें पिछले कुछ दिनों से प्रशांत किशोर अमित शाह और नीतीश कुमार के खिलाफ सीधा हमला बोल रहे थे. प्रशांत किशोर बीजेपी नेताओं के साथ-साथ पार्टी के स्टैंड को भी कठघड़े में ला रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details