पटना: बिहार में एनपीआर को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है. महागठबंधन के घटक दल लगातार एनपीआर को लेकर बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं. वहीं बीजेपी ने विपक्ष की कार्यवाई को देश के अंदर अशांति फैलाने वाला बताया है. निखिल आनंद ने कहा कि विपक्ष के लोग भ्रम पैदा करना चाहते हैं .
बीजेपी ने खारिज किया आरोप
बता दें पूरे देश में एनपीआर को लेकर विरोध शुरू हो गया है. बिहार में महागठबंधन के घटक दल नेशनल पापुलेशन रजिस्टर का विरोध कर रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि एनपीआर के बहाने बीजेपी एनआरसी लाना चाहती है. वहीं बीजेपी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है.