पटना: बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में विदेश नीति और रक्षा नीति ने एक विश्वसनीयता कायम की है. पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों पर बार-बार कार्रवाई की जा रही है.
'BJP सरकार की विदेश नीति की वजह से विश्व में अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान' - POK surgical strike
निखिल आनंद ने कहा कि जिस तरह से हमारी विदेश नीति ने पाकिस्तान को विश्व से अलग-थलग किया है. इससे पाकिस्तान खुद में जद्दोजहद कर रहा है.
निखिल आनंद ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी देश की सेना लगातार आतंकी गतिविधियों को करारा जवाब दे रही है. पीओके में जवाब दिया जा रहा है. जवानों ने तीसरी बार पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की है. यह प्रशंसनीय कदम है, इससे देश के तरफ कोई आंख उठाकर देख नहीं सकेगा.
'पाकिस्तान खुद में जद्दोजहद कर रहा है'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से हमारी विदेश नीति ने पाकिस्तान को विश्व से अलग-थलग किया है. इससे पाकिस्तान खुद में जद्दोजहद कर रहा है. देश की सेना के लिए हमारे दिल में बहुत सम्मान है. सेना की इस कार्रवाई से हमारा मस्तक और ऊंचा हो गया है.