बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का सवाल- आज हर घर में एलईडी जल रहा है तो लालू लालटेन-लालटेन क्यों कर रहे हैं?

लालू यादव ने पत्र के माध्यम से नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि इस पत्र को कोई गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.

निखिल आनंद

By

Published : May 13, 2019, 3:03 PM IST

पटना: लालू यादव के पत्र के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने पलटवार किया है. निखिल आनंद ने कहा है कि लालू जिस तरह से राजनीतिक मशखरेबाजी करते रहे हैं, उसी तरह से यह पत्र भी है. इस जमाने में लालू जी लालटेन-लालटेन कर रहे हैं.

निखिल आनंद ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव पहले यह बताएं कि उन्होंने आज तक अपने कार्यकाल में दलितों और पिछड़ों के लिए क्या किया? नीतीश कुमार ने महिलाओं और पिछड़ों को रिजर्वेशन देकर उन्हें मुख्यधारा में लेकर आये. लालू यादव अपने कार्यकाल में क्या ऐसा कुछ भी किया?

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का बयान

'लालू पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं किया'

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनके पूरे कार्यकाल में महज दो से तीन बार ही बीपीएससी की परीक्षा हो सकी. इससे दलित पिछड़ा प्रशासनिक सेवा में नहीं आ सके. इसके जिम्मेदार लालू यादव हैं. लालू यादव सामाजिक न्याय का शगूफा छोड़ा, नीतीश कुमार ने उसे धरातल पर उतार दिया.

लालू के पत्र में कोई कंटेंट नहीं

इसके साथ ही निखिल आनंद ने कहा कि इस पत्र में कोई कंटेंट नहीं है. लालू जी लिखते है कि मिसाइल के जमाने में तीर-तीर कर रहे हो. उनसे पूछना चाहता हूं कि आज हर घर में बिजली और एलईडी जल रहा है. वो लालटेन- लालटेन क्यों कर रहे हैं. इस पत्र को कोई गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार ने निश्चित ही विकास के नया आयाम गढ़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details