बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशवाहा के अनशन पर बीजेपी की प्रतिक्रिया- 'मांग जायज पर तरीका गलत'

बीजेपी नेता ने कुशवाहा को सलाह देते हुए कहा कि इस मसले पर सरकार से बातचीत करनी चाहिए. वहीं निखिल आनंद का कहना है कि महागठबंधन के ही नेता उनके अनशन को विफल करना चाहते हैं.

By

Published : Nov 29, 2019, 4:38 PM IST

patna
निखिल आनंद

पटनाःरालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के आमरणअनशन पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन की मांग करना सही है लेकिन उनका तरीका गलत है.

निखिल आनंद ने कहा कि इसके समाधान के लिए उपेंद्र कुशवाहा को सरकार से सीधा संवाद करना चाहिए. आमरण-अनशन कर मांग करना जायज नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि इस तरह से कुशवाहा जमीन की मांग के बहाने राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि कुशवाहा की इस राजनीति में महागठबंधन के बड़े नेता भी उनके साथ नहीं आ रहे हैं. उनके लिए यह दुर्भाग्य की बात है.

महागठबंधन के दल विफल करने की कोशिश में
हालांकि निखिल आनंद का मानना है कि शिक्षा सुधार के नाम पर कुशवाहा ने आंदोलन से महागठबंधन में अपनी जगह बना ली है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बहुत पीछे छोड़ दिया है. लेकिन उनका तरीका सही नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि कुशवाहा को सरकार से सीधा संवाद करना चाहिए. साथ ही शिक्षा मंत्री से इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए. निखिल आनंद ने कहा कि महागठबंधन के अन्य दल कुशवाहा के आमरण-अनशन को विफल करने की फिराक में हैं.

कुशवाहा पर प्रतिक्रिया देते बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद

यह भी पढ़ेंः आमरण अनशन के चौथे दिन कुशवाहा को हुआ पीलिया

पीलिया रोग से ग्रसित हुए कुशवाहा
बता दें कि कुशवाहा पिछले पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर हैं. वहीं, रालोसपा सुप्रीमो की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है. कुशवाहा के लगातार अनशन से उनके वजन और बीपी पर असर पड़ा है. साथ ही वे पीलिया रोग से ग्रसित हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details