पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमणतेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण के बढ़ते स्पीड ने सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को लोकर नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. सीएम के एलान के बाद आज नाइट कर्फ्यू का पहला दिन थाय ऐसे में ईटीवी ने हालात का जायजा लिया. पहले दिन पुलिस की गश्ती शहर में देथने को मिली तो वहीं आम लोगों की ओर से भी संयम का परिचय दिया गया.
इसे भी पढ़ेंःकोरोना विस्फोट: अब दुकानों के खुलने और बंद होने का समय बदला, जानें नया टाइमटेबल
लोग घरों के अंदर हुए कैद
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से लगाए गए नाइट कर्फ्यू का लोग पालन करते हुए दिखाई दिए. नाइट कर्फ्यू के पहले दिन ईटीवी भारत की टीम ने हालात का जायजा लिया. लोग रात के 9 बजते ही घरों के अंदर कैद हो गए और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. इस दौरान तमाम दुकानें भी बंद नजर आईं. वहीं पुलिस का सख्त पहरा देखने को भी मिला
अब दुकानें 3 दिन खुली रहेगी
शहर में भीड़भाड़ कम कराने के लिए जिला प्रशासनकी ओर से भी कुछ कदम उठाए गए हैं. जिला प्रशासन ने तीन श्रेणियों में दुकानों को बांटा है. दूसरी और तीसरी श्रेणी की दुकानें सप्ताह में 3 दिन खुली रहेगी. किराना दुकान, मेडिकल सर्विस, निजी क्लीनिक, ई-कॉमर्स, सब्जी मंडी, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप और सर्विस सेक्टर की दुकानें सातों दिन खुली रहेगी.
वहीं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, सैलून, पार्लर, फर्नीचर की दुकान और सोना चांदी की दुकानें खुली रहेगी. मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान, जूता-चप्पल की दुकान, ड्राई क्लीनर्स की दुकान, बर्तन की दुकान स्पोर्ट्स की दुकान और कृषि यंत्र की दुकाने खुलेंगी.
ये दुकानें/प्रतिष्ठान प्रतिदिन यानी रोज खुलेंगे
- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुलने वाले दुकान/प्रतिष्ठान के नाम
- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को खुलने वाले दुकान/प्रतिष्ठान के नाम
- बिहार में कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सभी जिलों के डीएम और एसपी की बैठक के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की. सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू समेत कई अहम फैसले लिए हैं.