बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में परिवहन निगम की नई पहल, राजधानी में गुरुवार से रात्रि बस सेवा की शुरुआत - अति व्यस्त सड़क मार्गों पर 2 सितंबर से रात्रि बस सेवा

रात्रि बस सेवा (Night Bus Service) की शुरू होने से उन लोगों को काफी सहूलियत होगी, जो देर रात तक काम करने के बाद घर लौटते हैं. साथ ही ट्रेन और हवाई जहाज की यात्रा करने वालों के लिए भी राजधानी में आवागमन आसान हो जाएगा.

Night Bus Service
Night Bus Service

By

Published : Sep 1, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 9:28 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में लोगों के आने-जाने की व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में परिवहन निगम (Transport Corporation) एक नई पहल कर रहा है. इसके तरह अब अति व्यस्त सड़क मार्गों पर रात्रि बस सेवा ( Night Bus Service ) की शुरुआत की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लिए सफर हुआ आरामदायक, राजेंद्र नगर से तेजस राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत

पटना के अति व्यस्त सड़क मार्गों पर 2 सितंबर से परिवहन निगम रात्रि बस सेवा शुरू कर रहा है. 11:00 बजे रात तक अब लोग निगम की बसों में सफर कर पाएंगे.

परिवहन निगम से मिली जानकारी के मुताबिक 2 सितम्बर 2021 से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की पटना नगर सेवा की बस क्रमशः गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन (111A ), गांधी मैदान से एम्स (222) , गांधी मैदान से पटना साहिब रेलवे स्टेशन (555) और एनआईटी (333) मोड़ से पटना जंक्शन तक सीएनजी बसें रात्रि 11 बजे तक चलाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: भव्य होगा दुर्गा पूजा का आयोजन, DM ने कहा- कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा

इन सभी बसों में प्रीपेड कार्ड, वन डे पास, मोबाइल टिकटिंग और स्कैन एंड पे की सुविधा उपलब्ध होगी. 2 दिन पहले ही ईटीवी भारत ने आपको इस बात की जानकारी दी थी कि रात्रि बस सेवा पटना में शुरू हो रही है, जो चुनिंदा मार्गों पर चलेगी.

इन सभी बसों में सुरक्षा की भी व्यवस्था होगी ताकि यात्री बेखौफ सफर कर सकें. परिवहन विभाग को देर रात पटना पहुंचने वाले यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग के मद्देनजर पटना में 11:00 बजे तक निगम की बस सेवा शुरू करनी पड़ी है. जानकारी के मुताबिक अन्य सड़क मार्गों पर भी डिमांड होने पर रात में बसें चलाई जाएंगी.

Last Updated : Sep 1, 2021, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details