पटनाः 18वें NIDJAM 2023 के उद्घाटन मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण से लेकर अत्याधुनिक खेल उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर संसाधन उपलब्ध करा रही है. गांव, प्रखंड और जिला स्तर के साथ राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. बिहार के हर जिले में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए खेल भवन और स्टेडियम का निर्माण हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः NIDJAM 2023 In Patna: मुख्यमंत्री ने कहा- बेहतर प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाड़ियों की ग्रेड 1 में होगी बहाली
विराट कोहली बैचमेट रहे: तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं खुद खिलाड़ी रहा हूं. विराट कोहली मेरे बैचमेट रहे हैं. आईपीएल खेलचुके हैं. हम दोनों ने एक साथ कई मैच खेले. इंडिया अंडर 19 और अंडर 16 में खेल चुके हैं. हमको खेल का अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि बिहार गरीब राज्य जरूर है, लेकिन बिहार के खिलाड़ियों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेल के प्रति काफी गंभीर हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बहुत जल्द सरकार मोइनुल हक स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने पर काम करेगी. जिससे पटना में नेशनल इंटरनेशनल खेल हो सके. बिहार की धरती पर बड़े खिलाड़ी को खेलते लोग देख सकेंगे और यह बिहार के लिए गौरव की बात होगी.
बच्चे खेल से दूर हो रहे हैंः तेजस्वी यादव ने कहा कि पहली बार बिहार इस प्रतियोगिता मेजबानी कर रहा है, यह गौरव की बात है. बिहार ज्ञान की भूमि है. खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ियों को बिना डरे अपना प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, मैं भी एक खिलाड़ी रहा हूं. सभी खिलाड़ी एक होते हैं. कोई अलग नहीं होता है. तेजस्वी ने खेल की महत्ता बताते हुए बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आज बच्चे खेल से दूर हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः NIDJAM 2023 In Patna : 'खेलों में तेजी आगे बढ़ रहा है बिहार, NIDJAM से कई प्रतिभा आएंगी सामने'- अंजू बॉबी जॉर्ज
ओलंपिक के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा ः बता दें कि इस वर्ष NIDJAM 2023 में देश के लगभग 600 जिलों से आये 6000 खिलाड़ी और 1500 के लगभग प्रशिक्षक, मैनेजर तथा प्रतिनिधि इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे है. इस नेशनल मीट में शामिल होने से पहले प्रतिभागी खिलाडी जिला स्तर पर आयोजित होने वाली एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में अपने अपने जिले से सफल होकर आए है. बिहार के 38 जिलों और दो पुलिस जिलों से करीब 520 चयनित खिलाडी इसमें भाग लिए है. प्रतियोगिता के अंत में 15 सदस्यीय चयन समिति जिसमें प्रशिक्षक और विशेषज्ञ चयनकर्ता करीब 250 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करेंगे .जिन्हें भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय शिविर में ओलंपिक के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
"मैं खुद खिलाड़ी रहा हूं. विराट कोहली मेरे बैचमेट रहे हैं. आईपीएल खेलचुके हैं. हम दोनों ने एक साथ कई मैच खेले. इंडिया अंडर 19 और अंडर 16 में खेल चुके हैं. हमको खेल का अनुभव रहा. बिहार गरीब राज्य जरूर है, लेकिन बिहार के खिलाड़ियों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है" - तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री