बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गजवा ए हिंद के सदस्य ताहिर से एनआईए करेगी पूछताछ, 5 दिसंबर तक की मिली मोहलत

बिहार के बेउर जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन गजवा ए हिंद (Pakistani terrorist organization Ghazwa e Hind) के तहत देश विरोधी गतिविधियों में शामिल मरगूब अहमद उर्फ ताहिर को एनआईए रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जिसके लिए एनआईए कोर्ट के द्वारा पूछताछ के लिए अनुमति मिली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ताहिर से एनआईए करेगी पूछताछ
ताहिर से एनआईए करेगी पूछताछ

By

Published : Dec 1, 2022, 8:23 AM IST

पटना: राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादी(Pakistani terrorist lodged in Beur Jail) संगठन गजवा ए हिंद के तहत देश विरोधी गतिविधियों में शामिल मरगूब अहमद उर्फ ताहिर को एनआईए रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जिसके लिए एनआईए कोर्ट के द्वारा पूछताछ के लिए अनुमति मिली है. दरअसल मरगूब अहमद उर्फ ताहिर को एनआईए को पूछताछ के लिए 5 दिसंबर तक की मोहलत दी गई है. एनआईए द्वारा दिए गए आवेदन पर एनआईए के विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने अनुमति दी है.

पढ़ें-Bihar Terror Module : अखलाक को फुलवारी शरीफ से पुलिस ने उठाया, गजवा-ए-हिंद से जुड़े तार

पाकिस्तान संगठन से जुड़ा है ताहिर: विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ताहिर पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक ए हिंद से जुड़ा है. वह पाकिस्तान के फैजान नाम के आदमी से लगातार संपर्क में रहा है. उसके मोबाइल में गजवा ए हिंद व्हाट्सएप ग्रुप भी बरामद हुआ, जिसका एडमिन ताहिरी था. बता दें कि आरोपी वर्ष 2016 से अपने मोबाइल से व्हाट्सएप इमेज और फेसबुक के जरिए पाकिस्तान में रहने वालों से संपर्क में था.


व्हाट्सएप ग्रुप से फैलाता था नफरत: मिल रही जानकारी के अनुसार गजवा ए हिंद व्हाट्सएप ग्रुप से देश विरोधी भड़काऊ, आपत्तिजनक और गैरकानूनी सामग्री मिली है. इस व्हाट्सएप ग्रुप में बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत कई देशों के लोगों के नंबर जुड़े हैं. बिहार एटीएस ने 14 जुलाई को मोहम्मद दानिश साहिल को भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसका संबंध कहीं ना कहीं पाकिस्तान के गजवा-ए-हिंद से जुड़ा बताया गया, जिसकी जांच अब एनआईए कर रही है.

पढ़ें-'मिशन इस्लामिक स्टेट' का नालंदा कनेक्शन! जानिये क्या है शमीम अख्तर का आतंकियों से संबंध?

ABOUT THE AUTHOR

...view details