पटना:दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में एनआईए (NIA) की जांच जारी है. इस मामले में गिरफ्तार आतंकवादी नासिर और इमरान को एनआईए की टीम रविवार को अपने साथ दिल्ली ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे एटीएस के चिकित्सा पदाधिकारी की जांच के बाद दोनों आतंकियों के ट्रैवेल को मंजूरी दे दी गयी. इसके बाद एनआईए की टीम दोनों को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची और बिना किसी को खबर हुए सुबह की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गई है.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Blast: आतंकी कफील, इमरान और नासिर को लेकर पटना पहुंची NIA, कल कोर्ट में पेशी
गौरतलब है कि एनआईए की टीम ने नासिर और इमरान को 30 जून को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों आतंकी सगे भाई बताए जाते हैं. दोनों को एनआईए कोर्ट ने अगले गुरुवार तक रिमांड पर भेजा है. फिलहाल इन दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने के लिए एनआईए की टीम दिल्ली ले गयी है.
बात दें कि दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले को लेकर अब तक चार आतंकवादियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लगातार एनआईए की टीम गिरफ्तार आतंकियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ के बाद एनआईए की टीम रिमांड पर लिए गए आतंकियों से अन्य कई जानकारी जुटाने में जुटी है.
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में NIA को बड़ी सफलता मिली है. बताया जाता है कि नासीर ने पूछताछ के दौरान NIA के समक्ष कई राज उगले हैं. उसने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलर इकबाल काना के लगातार संपर्क में था. नासीर और इमरान इकबाल काना के मौसेरे भाई बताये जा रहे हैं. नासीर 2012 से लेकर अब तक 3 बारपाकिस्तानजा चुका है.