पटना:दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में एनआईए (NIA) इस घटना के मास्टरमाइंड हाजी सलीम से पूछताछ कर रही है. ETV भारत से बेऊर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एनआईए की टीम पहुंची और हाजी सलीम से पूछताछ की. एनआईए की टीम में 5-6 लोग शामिल हैं. बता दें कि मामले के आरोपी आतंकी नासिर और उसके भाई इमरान को एनआईए पटना के एनआईए कोर्ट में पेश करने लाई थी.
एनआईए स्पेशल कोर्ट के जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के अवकाश पर रहने की वजह से दोनों आतंकियों को रेगुलर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में 23 जुलाई तक इमरान और नासिर को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- Darbhanga Parcel Blast: आतंकी इमरान और नासिर को 23 जुलाई तक जेल हिरासत
हाजी सलीम अभी बीमार चल रहा है. बेऊर जेल में ही उसका इलाज चल रहा है. एनआईए की टीम हाजी सलीम से बेऊर जेल में ही 3 दिन पूछताछ करना शुरू कर चुकी है. एनआईए के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट के समक्ष एनआईए द्वारा नासिर और इमरान को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन नहीं दिया गया था. हाजी सलीम से जेल में ही पूछताछ करने की अनुमति मांगी गई थी.
अदालत ने हाजी सलीम से जेल में पूछताछ की अनुमति दे दी है. अगले 3 दिनों तक एनआईए की टीम हाजी सलीम से बेऊर जेल में ही पूछताछ करेगी. दरअसल, एनआईए द्वारा दो बार रिमांड पर लेकर नासिर और इमरान से पूछताछ हो चुकी है. इन चारों आतंकियों को आगामी 23 जुलाई को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. तब तक दरभंगा ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार चारों आरोपी पटना के बेऊर जेल में बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Darbhanga Parcel Blast: CCTV फुटेज की जांच करेगी NIA, चक्कर लगाता दिखा था संदिग्ध
बेऊर जेल प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए के अलग वार्ड में इन दोनों आतंकियों को रखा गया है. जहां कि पहले से ही कफिल भी एनआईए वार्ड में बंद है. इसके अलावा बेऊर जेल में पहले से ही 16 आतंकी बंद हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार बेऊर जेल प्रशासन द्वारा दो और आतंकियों के जेल में आने के बाद सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि दरभंगा ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड हाजी सलीम उर्फ मोहम्मद सलीम से पूछताछ में एनआईए को अहम सुराग मिल सकते हैं.
बता दें कि दरभंगा स्टेशन पर पार्सल धमाका मामले में इमरान और नासिर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों आतंकियों की पटना एनआईए कोर्ट में 9 जुलाई को पेशी हुई थी, जिसमें एनआईए ने दोनों को 10 दिनों की रिमांड पर लेने की मांग की थी. इस मांग पर विचार करते हुए कोर्ट ने 8 दिनों का रिमांड दिया था.