बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड में पूर्व मंत्री की हत्या कर पटना में AK-47 लेकर पांडेय बंधुओं के घर छुपा था हत्यारा - bihar news

झारखंड के एक पूर्व मंत्री की हत्या में शामिल डेविड हत्या के बाद पटना स्थित हुलास पांडेय के आवास पर रुका था और उसने ऐके 47 यहीं हुलास पांडेय या संतोष पांडेय के आवास में छुपा दी थी.

छापेमारी

By

Published : Jun 20, 2019, 2:12 PM IST

पटनाःजदयू के पूर्व विधायक और वर्तमान लोजपा नेता सुनील पांडे, हुलास पांडे और संतोष पांडे के पटना स्थित आवास पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. पूरा मामला एके-47 से जुड़ा हुआ है. एके-47 मामले को लेकर एनआईए की टीम शास्त्री नगर और राजा बाजार बेली रोड स्थित सुनील पांडे के दोनों भाइयों के आवास पर पहुंची हुई है. सुबह से ही दोनों के घर पर लगातार छापेमारी जारी है.

NIA की टीम घर पर खोज रही हथियार
दरअसल, कुछ माह पूर्व से ही ऐके 47 तस्करी मामले की जांच एनआईए कर रही थी. एनआईए को जांच में पता चला था कि झारखंड में एक डेविड नामक अपराधी ने पूर्व मंत्री की हत्या की थी. उस मामले में डेविड गिरफ्तार हुआ था. सूत्र बाताते हैं कि डेविड मंत्री की हत्या के बाद पटना स्थित हुलास पांडेय के आवास पर भी रुका था और उसने ऐके 47 हुलास पांडेय या संतोष पांडेय के आवास में छुपा दी थी.

छापेमारी की जानकारी देते संवाददाता नीरज त्रिपाठी

12 जगहों पर चल रही छापेमारी
इसी मामले को लेकर एनआईए की टीम संतोष पांडेय और हुलास पांडेय की टीम कुल 12 जगहों पर छापेमारी कर रही है. जिनमें पटना, सासाराम, भभुआ, जमुई, आरा, मुंगेर, बक्सर, रांची सहित अन्य पांच जगहों पर छापेमारी जारी है. आपको बताते चलें कि इस छापेमारी में एनआईए की टीम के साथ सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद है. वहीं, पटना पुलिस की टीम भी इस छापेमारी में केंद्रीय एजेंसी का सहयोग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details