बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NIA ने पटना जिले में तीन जगहों पर की छापेमारी, नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने का संदेह - naxal literature recovered

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जहानाबाद आर्म्स रिकवरी केस (Jehanabad Arms Recovery Case) में बिहार में तीन जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. एनआईए ने पटना (Patna) जिले में तीन जगहों पर तलाशी ली.

पटना
पटना

By

Published : Aug 19, 2021, 10:49 PM IST

पटना:बिहार के पटना में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) ने जहानाबाद आर्म्स रिकवरी केस (Jehanabad Arms Recovery Case) में बिहार में तीन जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. 19 अगस्त को एनआईए (NIA) ने बिहार के पटना (Patna) जिले में तीन जगहों पर तलाशी ली.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय तस्कर को दबोचने मुंगेर पहुंची है NIA की टीम, जमीन खोदने पर मिले थे AK-47

एनआईए की टीम ने पटना के तीन स्थानों पर नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में छापेमारी की है. इस छापेमारी में एनआईए को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. एनआईए के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों को हथियार और आईडी बम बनाने के लिए कच्चे माल की सप्लाई यहां से ही की गई है.

एनआईए ने पटना में एक आरोपी और दो संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी ली, जो कि हथियारों की खरीद फरोख्त और तस्करी में शामिल थे. बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने का संदेह है.

ये भी पढ़ें-बिहार STF ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस बरामद

एनआईए के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम को हाथ से लिखे डॉक्यूमेंट के साथ-साथ अहम जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम को पेन ड्राइव बरामद हुआ है, जिसके अंदर डिस्टल डाक्यूमेंट्स है, जिसे खंगाला जा रहा है. एनआईए की छापेमारी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एनआईए के द्वारा तीन टीमें बनाकर राजधानी पटना के साथ-साथ रांची और लखनऊ से भी टीमों को बुलाया गया था, जिनके द्वारा मुख्य आरोपी परशुराम सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

एनआईए की विशेष टीम के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला जहानाबाद जिले के करोना थाना से जुड़ा हुआ है. पिछले दिनों बिहार एसटीएफ की टीम ने अपने इनपुट के आधार पर जहानाबाद के इलाके में छापेमारी की थी, जिस दौरान भारी मात्रा में हथियार के साथ कई सामान बरामद किए गए थे. एसटीएफ की कार्रवाई के बाद जहानाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इस केस की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एनआईए के हवाले किया गया था. जिसके मद्देनजर एनआईए की टीम के द्वारा नक्सलियों के कनेक्शन और उनकी कुंडली को खंगालने को लेकर छापेमारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details