पटना/बक्सर/रोहतास: पूर्व विधायक और जदयू नेता सुनील पांडेय के भाई और पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. एनआईए की टीम ने राजधानी सहित बक्सर, रोहतास के ठिकानों पर सर्च किया. सुनील पांडे घर से एनआईए ने हथियार बरामद किया है. वहीं, इस छापेमारी के बाद राजनीतिक गलियारा गरमा गई है.
रोहतास जिला के डेहरी के पाली रोड स्थित हुलास पांडेय के आवास पांडेय भवन में एनआईए की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान भारी संख्या में सीआरपी और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था. एनआईए के टीम ने हुलास पांडेय के आवास में घंटों जांच किया. वहीं, इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
एनआईए ने नहीं की कोई पूछताछ
इसके साथ ही एनआईए की टीम ने बक्सर में हुलास पांडेय के वास में छापेमारी कर जांच किया. यह छापेमारी लगभग 6 घंटों तक की गई. इस छापेमारी को लेकर हुलाश पांडेय के करीबी ने बताया कि यहां एनआईए की टीम को कुछ भी नहीं मिला है. एनआईए के टीम ने किसी कोई पूछताछ नहीं किया.
हुलास पांडेय के समर्थक का बयान मुंगेर एके-47 से जुड़ा है यह मामला
बता दें कि मुंगेर में काफी संख्या में बरामद हुए एके 47 मामले में बड़ी कार्रवाई की जा गयी है. रोहतास, आरा, बक्सर और पटना में सुनील पांडेय के दोनों भाइयों के घर पर छापेमारी हुई. एनआईए की टीम संतोष पांडेय के पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित पांडेय निवास में छापेमारी की.