पटना : पटना के फुलवारीशरीफ पीएफआई मॉड्यूल केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मॉड्यूल मामले पर आरोप में NIA की ओर से कहा गया है कि पूर्वी चंपारण के रहने वाले सभी आरोपी मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद आबिद और मोहम्मद इरशाद आलम के ऊपर PFI मॉड्यूल से संबंध रखने, आपराधिक वारदातों को अंजाम देने, गोला-बारूद और हथियार का इस्तेमाल करने के साथ-साथ, हिंसक और कट्टर विचारधारा और एजेंडा का प्रचार करने के कारण सप्लीमेंट्री आरोप-पत्र दायर किया गया है.
ये भी पढ़ें- एक दल, तीन बाहुबली नेता, तीनों के बेटे की असमय मौत, पढ़िए पूरी खबर
राष्ट्रीय जांच एजेंसे ने दायर किया पूरक चार्जशीट: NIA की तरफ से बताया गया कि सभी आरोपियों के ऊपर पूरक आरोप पत्र गुरुवार को ही दाखिल कर दिए गए थे. एनआईए की जांच में जो अब तक तथ्य सामने आए उसमें आलम इस आपराधिक सिंडिकेट का सदस्य है. इसका काम आतंक फैलाना, सांप्रदायिक नफरत के इरादे से एक खास समुदाय पर हमला करना और हत्या से संबंधित साजिश रचना शामिल था. एनआई की ओर से बताया गया है कि इस मामले में अब तक कुल 15 को गिरफ्तार किया गया है.
फुलवारीशरीफ पीएफआई मॉड्यूल: गौरतलब है कि ये मामला 12 जुलाई 2022 को शुरू में 26 संदिग्धों के खिलाफ पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था. फिर 22 जुलाई 2022 को एनआईए ने आरोपियों को कब्जे में लिया और फिर से केस पंजीकृत किया गया. 7 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर जांच शुरू की जिसमें एक बार फिर से पूरक आरोप पत्र गुरुवार को दाखिल किया है.