बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NHPC ने ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर के 401 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन - NHPC vacancies 2023

एनएचपीसी लिमिटेड में नौकरी (Job In NHPC Limited) करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. एनएचपीसी ने ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनिंग ऑफिसर के 401 पदों पर वैकेंसी निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाकर फार्म भर सकते हैं.

एनएचपीसी लिमिटेड
एनएचपीसी लिमिटेड

By

Published : Jan 2, 2023, 11:33 AM IST

पटनाः नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन यानी कि एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC vacancies 2023) ने ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनिंग ऑफिसर के 401 पदों पर वैकेंसी(Recruitment Trainee Engineer And Officer In NHPC) निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार एनएचपीसी के ऑफिशियल वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाकर 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. चुने गए उम्मीदवारों को कंपनी देश के किसी भी हिस्से में या विदेशों में भी पदस्थापित कर सकती है.



ये भी पढ़ेंःIISC में निकली बंपर वैकेंसी, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 76 पदों पर 6 जनवरी तक करें आवेदन

आवेदन शुल्क के रूप में 295 रुपये ःउम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता में बीटेक, बीएससी, सीए, लॉ और इसके समकक्ष की डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से हासिल होना जरूरी है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 295 रुपये देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण के सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट की भी प्रावधान है.


इस अधार होगा उम्मीदवारों का चयनः उम्मीदवारों का चयन क्लैट 2022, गेट 2022, और यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 50000 से 160000 तक का वेतन दिया जाएगा. 401 पदों पर निकली वैकेंसी में ट्रेनी इंजीनियर सिविल के 136 पद, ट्रेनी इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 41 पद, ट्रेनी इंजीनियर मैकेनिकल के 108 पद, ट्रेनी ऑफिसर एचआर के 14 पद, ट्रेनिंग ऑफिसर फाइनेंस के 99 पद और ट्रेनिंग ऑफिसर लॉ के 3 पद हैं.

भारतीय विज्ञान संस्थान में भी निकली है वैकेंसीः आपको बता दें कि इससे पहले बीते 30 दिसंबर को भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science) ने भर्ती निकली थी. इस संस्थान ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 76 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 6 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए उम्मीदवार भारतीय विज्ञान संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट www.iisc.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details