पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में खेत में पटवन के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर दिया और अनुमंडल प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों ने सड़क पर शव रखकर उसे जाम कर दिया है.
पटना: करंट लगने से युवक की मौत, लोगों ने NH-31 जाम कर किया हंगामा - यातायात ठप
घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश का माहौल है. उनका कहना है कि कई घंटों के बाद भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. परिजन अनुमंडल अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि घंटों पहले पुलिस को सूचना दी गई थी, बावजूद इसके पुलिस काफी देर बाद पहुंची.
एनएच-31 पर यातायात ठप
सड़क जाम की वजह से एनएच-31 पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. जाम लगने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने में लगी है. मामले को शांत कराने के लिए कई थानो की पुलिस को भी बुलाया गया है.
अस्पताल और पुलिस प्रशासन की लापरवाही
बताया जाता है कि मृतक उदय कुमार मोकीमपुर गांव का रहने वाला है. घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश का माहौल है. उनका कहना है कि कई घंटों के बाद भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. परिजन अनुमंडल अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि घंटों पहले पुलिस को सूचना दी गई थी, बावजूद इसके पुलिस काफी देर बाद पहुंची.