बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जल पुरुष' राजेंद्र सिंह की NGO पर्यावरण संरक्षण के लिए बिहार में करेगी काम

दीपक कुमार ने कहा कि वन संरक्षण के लिए राजेन्द्र सिंह हमारे साथ जुड़ रहे हैं. जल संरक्षण के लिए निश्चित तौर पर नदियों को पुनर्जीवित करने में उनकी संस्था माहिर है. इसके साथ ही जल संरक्षण में कहीं न कहीं उनका सहयोग हम लोगों को मिलेगा.

प्रधान सचिव दीपक कुमार वन और पर्यावरण विभाग

By

Published : Nov 15, 2019, 10:47 PM IST

पटना: जल पुरुष के नाम से मशहूर राजेन्द्र सिंह की संस्था तरुण भारत अब बिहार में वन संरक्षण और जल संरक्षण के लिए काम करेगी. ये संस्था बिहार सरकार के वन और पर्यावरण विभाग के साथ मिलकर काम करेगी. बता दें कि जलवायु परिवर्तन को लेकर लगातार मुख्यमंत्री अपनी चिंता जताते रहे हैं. वहीं, जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संरक्षण के साथ पौधारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है.

वन संरक्षण और जल संरक्षण के लिए काम
बता दें कि इस बार वन संरक्षण और जल संरक्षण के लिए जल पुरुष राजेन्द्र सिंह की संस्था को भी बिहार सरकार ने अपने साथ रखा है. वन और पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि हम लोग जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चला रहे हैं. निश्चित तौर पर वन संरक्षण और जल संरक्षण के लिए हमने राजेन्द्र सिंह का सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा कि वन संरक्षण के लिए उनका अनुभव हमें बहुत काम आएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में उन्होंने वन क्षेत्र के नजदीक बसने वाले समुदायों के साथ मिलकर वन संरक्षण पर अच्छा काम किया था.

राजेंद्र सिंह की NGO बिहार में पर्यावरण संरक्षण के लिए करेगी काम

'जल संरक्षण में मिलेगा सहयोग'
दीपक कुमार ने कहा कि वन संरक्षण के लिए राजेन्द्र सिंह हमारे साथ जुड़ रहे हैं. जल संरक्षण के लिए निश्चित तौर पर नदियों को पुनर्जीवित करने में उनकी संस्था माहिर है. इसके साथ ही जल संरक्षण में कहीं न कहीं उनका सहयोग हम लोगों को मिलेगा. जिससे बिहार वासियों को काफी फायदा होगा, क्योंकि जल पुरुष राजेंद्र सिंह का अनुभव इन सब मामले में बहुत अच्छा है. वो हमारे साथ काम करेंगे, इससे हमें काफी सहायता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details