बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Opposition Unity: सभी दलों के साथ जल्द होगी बैठक, नीतीश की मुहिम का सभी कर रहे समर्थन- JDU - next step of opposition unity

लोकसभा चुनाव 2024 में सभी भाजपा विरोधी दलों को एक जुट करने का प्रयास नीतीश कुमार कर रहे हैं. अबतक उन्होंने विभिन्न प्रमुख दलों के नेताओं से मुलाकात की है. कर्नाटक चुनाव के बाद विपक्षी एकजुटता की बैठक होने की बात कही जा रही है. उसमें कौन-कौन लोग शामिल होते हैं और कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने की क्या रणनीति तैयार होती पर विचार किया जा सकता है. पढ़ें विस्तार से.

Opposition Unity
Opposition Unity

By

Published : May 12, 2023, 3:35 PM IST

नीतीश कुमार की विपक्ष एकता की मुहिम.

पटना:मिशन 2024 के तहत नीतीश कुमार विपक्षी दल के नेताओं से एक-एक कर मुलाकात कर चुके हैं. नीतीश कुमार अब विपक्षी दलों की बैठक की तैयारी में लग गए हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार में ही बैठक करने की सलाह दी थी. पटना में ही बैठक होने की अधिक संभावना है. कर्नाटक चुनाव के बाद बैठक की तिथि और स्थान पर मुहर लग जाएगा. जदयू मंत्री संजय झा और विजय कुमार चौधरी का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अब तक की विपक्षी एकजुटता की मुहिम काफी सफल रही है.

इसे भी पढ़ेंःOpposition Unity: कर्नाटक चुनाव के बाद बिहार में जुटेंगे भाजपा विरोधी दल के नेता, बनेगी रणनीति

अगला स्टेप क्या: जदयू मंत्री संजय झा का कहना है कि विपक्षी नेताओं से मिलने जुलने का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. अब अगला स्टेप में विपक्ष के सभी नेताओं के साथ बैठक होनी है. यह बैठक जल्द होगी. अभी तक मुख्यमंत्री जिन नेताओं से मिले हैं सभी ने विपक्षी एकजुटता का समर्थन किया है. वहीं वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि विपक्षी एकजुटता की मुहिम अब तक सफल रही है. विपक्षी दलों से बातचीत के बाद बैठक की तिथि और स्थान तय होगा.

"विपक्षी एकजुटता की मुहिम अब तक सफल रही है. विपक्षी दलों से बातचीत के बाद बैठक की तिथि और स्थान तय होगा. नवीन पटनायक से बातचीत में उन्होंने कोई विरोध भी नहीं किया है. उन्होंने कहा है कि जैसे चुनाव लड़ते हैं लड़ेंगे"-विजय चौधरी, मंत्री

अबतक की कवायद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 1 महीने में कांग्रेस के आला नेताओं राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर चुके हैं. नवीन पटनायक को छोड़कर सभी ने खुलकर विपक्षी एकजुटता का समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details