बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'विपक्षी एकता की बैठक बाद फिर होगा मंत्रिमंडल विस्तार'- शकील अहमद खान - मंत्रिमंडल का विस्तार

बिहार में एक बार फिर से 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार हो सकता है. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि रत्नेश सदा का शपथ ग्रहण जरूरी था. जहां तक कांग्रेस और आरजेडी के मंत्री के शपथग्रहण की बात है तो 23 जून को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे आ रहे हैं. उसके बात सब तय हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 5:19 PM IST

कांग्रेस विधायक दल के नेता का बयान

पटना: बिहार में शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. जेडीयू कोटे के विधायक रत्नेश सदा ने मंत्री पद की शपथ ली है. इस मौके पर महागठबंधन के घटक दल के नेता मौजूद थे. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी पहुंचे थे. इस अवसर पर शकील अहमद खान ने कहा कि अब आगे 23 जून के बाद अगला मंत्रिमंडल विस्तार होगा. यह शपथ ग्रहण होना जरूरी था. महागठबंधन सभी को साथ लेकर चलता है. दलितों और गरीबों के विकास के लिए काम करता है.

ये भी पढ़ें:Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, JDU विधायक रत्नेश सदा ने ली मंत्री पद की शपथ

'23 के बाद सबकुछ हो जाएगा तय': कांग्रेस की तरफ से दो मंत्री पद की मांग हो रही थी, लेकिन आरजेडी इसके लिए तैयार नहीं है. इसी कारण लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा होती रही है, लेकिन विस्तार नहीं हुआ है. अब जब जीतन राम मांझी के बेटे ने इस्तीफा दिया है तो मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. इस पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा कि 23 जून को विपक्षी दल के नेताओं की बैठक है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी आ रहे हैं. उस समय सब कुछ तय हो जाएगा.

"रत्नेश सदा का शपथ ग्रहण जरूरी था. जहां तक कांग्रेस और आरजेडी के मंत्री के शपथग्रहण की बात है तो 23 जून को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे आ रहे हैं. उसके बात सब तय हो जाएगा" - शकील अहमद खान, कांग्रेस विधायक दल के नेता

रत्नेश सदा का शपथ ग्रहण था जरूरी:जब पहले से मंत्री पद मंत्रिमंडल में खाली पड़ा हुआ था और एक मंत्री के इस्तीफे के बाद तुरंत शपथ दिलाया गया. इस पर जब पूछा गया कि क्या अभी रुक जाना चाहिए था, तो शकील अहमद ने कहा है कि बिल्कुल नहीं रुकना चाहिए था. जिस प्रकार से जीतन राम मांझी ने गठबंधन छोड़ा है. उनको नहीं छोड़ना चाहिए था. वैसे हमारे पास उनकी जाति के एक से एक शानदार नेता हैं. इसलिए उनका शपथग्रहण होना जरूरी था.

'बिना शर्त महागठबंधन बना है' : शकील अहमद खान ने रत्नेश सदा को बधाई दी और कहा कि नीतीश कुमार ने सही फैसला लिया है. रत्नेश जी तीन बार के विधायक हैं और जहां तक आरजेडी और कांग्रेस के मंत्रियों की शपथ की बात है तो 23 जून के बाद वह भी हो जाएगा. कोई कंडीशन लगाकर महागठबंधन नहीं हुआ है. यह 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए बना है.

Last Updated : Jun 16, 2023, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details