बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - BIHAR CORONA UPDATE

12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर अब कोई भी एलान सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT) का रुख देखने के बाद ही होगा, जहां इस मामले की सुनवाई आज होनी है. इसके बावजूद शिक्षा मंत्रालय परीक्षा से जुड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के साथ भी इसे लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की है. इसमें परीक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई है.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : May 31, 2021, 7:01 AM IST

बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन
बिहार में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई जा सकती है. खुद CM नीतीश कुमार इसकी समीक्षा कर रहे हैं. लॉकडाउन का चौथा चरण लगभग एक सप्ताह बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्री सभी जिलों के डीएम और प्रधान सचिव के साथ हाईलेवल मीटिंग कर चुके हैं. उम्मीद है कि सीएम नीतीश आज इसकी घोषणा कर सकते हैं.

बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन

12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर नजर
12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर अब कोई भी एलान सुप्रीम कोर्ट का रुख देखने के बाद ही होगा, जहां इस मामले की सुनवाई आज होनी है. हालांकि इसके बावजूद शिक्षा मंत्रालय परीक्षा से जुड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. इसने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ भी इसे लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की है. इसमें परीक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई है.

12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर नजर

विमानों का ऑपरेशन पर हो सकता है शिड्यूल जारी
नागर विमानन मंत्रालय के आदेश के बाद पहली जून से पटना एयरपाेर्ट से विमानाें का ऑपरेशन 50 प्रतिशत कैप पर रह जाएगा. इस आधार पर दिल्ली, काेलकाता, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और अन्य शहराें के लिए 30 जाेड़ी विमानाें का परिचालन हाेगा. इसका शिड्यूल एक-दाे दिन में जारी हाे जाने की संभावना है. फिलहाल पटना एयरपाेर्ट से 80 फीसदी कैप पर भले ही 48 जाेड़ी विमानाें का शिड्यूल चल रहा था.

विमानों का ऑपरेशन पर हो सकता है शिड्यूल जारी

घट रहे कोरोना के आंकड़ों पर नजर
बिहार में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं लगातार रिकवरी रेट बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में बिहार में 1475 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं इसी के साथ ही राज्य में अब कुल 18,377 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना के घटते आंकड़ों पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में ब्लैक फंगस

बिहार में ब्लैक फंगस
कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा सामने आ रहा है. देश के कई राज्यों के साथ ही अब बिहार में भी ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

घट रहे कोरोना के आंकड़ों पर नजर

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बिहार में लॉकडाउन लागू है. लेकिन दूसरे राज्यों में अटके प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं. सरकार इन्हें रोजगार देने का प्रयास कर रही है. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी

वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर नजर
पटना में रविवार को लगातार 5वें दिन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका नहीं लगा. डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर एसपी विनायक ने जानकारी दी कि वैक्सीन का 2.16 लाख डोज आने वाला है. इसके बाद सोमवार को 18 प्लस का भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. इसलिए हमारी नजर आज टीकाकरण पर भी बनी रहेगी.

वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर नजर

शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान
बिहार में शराब की तस्करी तेज हो गई है. जिसे देखते हुए राज्य में उत्पाद विभाग ने विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत बिहार के कई जिलों में आज भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान

सूबे में बारिश का अलर्ट
बिहार में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान पूरे बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के बाद अगले दो से 3 दिनों में धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि शुरू होगी. मौसम फिर से पहले की तरह हो जाएगा.

सूबे में बारिश का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details