बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - 16 जून बिहार

लोजपा के बागी सांसदों ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. वहीं, आज से प्रदेश में हॉलमार्किंग कानून लागू हो रहा है. इसके अलावा प्रदेश में आज से अनलॉक 2.0 की शुरुआत हो रही है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 16, 2021, 7:00 AM IST

लोजपा के बागियों ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
लोजपा में घमासान जारी है. चिराग पासवान ने पांचों बागी सांसदों को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. तो वहीं, बागियों ने चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष मानने से इंकार कर दिया है. आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. चल रहे सियासी घटनाक्रम पर हमारी नजर रहेगी.

आज बागियों की बैठक

आज से बिहार में हॉलमार्किंग कानून लागू
आज से हॉलमार्किंग कानून लागू हो रहा है. बिहार के करीब 5% स्वर्ण व्यवसायी ने ही हॉल मार्किंग ले रखा है. आज से हॉल मार्किंग कानून लागू हो जाता है तो करीब 90 से 95% व्यवसायियों की दुकानें बंद हो जाएंगी.

देखें वीडियो
हॉलमार्क नियम लागू

आज से बिहार में ऑनलॉक 2.0 की शुरुआत
कोरोना संक्रमण में आई तेजी से गिरावट के बीच बिहार में अनलॉक 1.0 ( Bihar Unlock 1.0 ) की मियाद मंगलवार यानी 15 जून को खत्म हो गई है. आज से ऑनलॉक टू की शुरुआत हो रही है. अनलॉक 2.0 में कुछ और अधिक छूट मिलेगी.

अनलॉक की प्रक्रिया की शुरूआत

आज पूर्णिया में 21 हजार टीकाकरण का लक्ष्य
पूर्णिया जिले में आज वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा. इसके तहत एक फीसदी यानी करीब 21 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. पूर्णिया जिला में टीका लेने वाले कुल लोगों की संख्या करीब 21 लाख है.

वैक्सिनेशन अभियान

बिहार में मानसून सक्रिय, आज कई जिलों में वज्रपात और बारिश को लेकर अलर्ट
पूरे बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. 19 जून तक पटना सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में कहीं मूसलाधार तो कहीं मध्यम बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. पटना, गोपालगंज, सिवान समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग का अलर्ट

राज्य में ब्लैक फंगस से बिगड़े हालात पर नजर
बिहार में ब्लैक फंगस काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. राज्य में कोरोना ( Corona Infection ) से रिकवर होने के बाद मरीजों में ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) के केस बढ़ने लगे हैं. वहीं, डॉक्टरों का मानना है कि जितने भी ब्लैक फंगस के मरीज हैं, उनकी सर्जरी बेहद जरूरी है. ऐसे में जान जाने का खतरा हर पल है. आज भी हमारी ब्लैक फंगस से निजात के प्रयासों पर नजर बनी रहेगी.

ब्लैक फंगस का कहर

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत
यात्रियों की संख्या को देखते हुए भारतीय रेल ने बिहार रूट के लिए कई ट्रेनों की शुरूआत की है. आज से दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन, समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन, ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

स्पेशल ट्रेन

आज से खुलेंगे ASI के सभी साइट
ताजमहल समेत देशभर के स्मारकों पर लगा ताला दो महीने के बाद आज से खुल जाएगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सभी मेमोरियल साइट को खोलने का आदेश जारी कर दिया है.

आज से खुलेंगे ASI साइट

आज से जारी होगा सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया
सीबीएसई की 12वीं की कक्षाओं के रिजल्ट तैयार किये जाने के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया आज जारी किया जाएगा. ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया निर्धारित करने के लिए बनायी गयी समिति की रिपोर्ट के आधार पर सीबीएसई बोर्ड द्वारा रिजल्ट तैयार करने के मानकों की घोषणा आधिकारिक रूप से की जाएगी.

सीबीएसई आज जारी करेगी मानको की घोषणा

UEFA Euro 2020: आज खेले जाएंगे दो मुकाबले
फुटबॉल का सबसे बड़ा महामुकाबला (UEFA Euro 2020) यूरो कप का आगाज हो गया है. आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला फिनलैंड और रसिया के बीच और दूसरा मुकाबला टर्की और वैल्स के बीच खेला जाएगा.

यूरो कप मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details