G-7 की बैठक से आज जुड़ेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी इस सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे.
बिहार एनडीए में खींचतान जारी
बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सियासी उबाल जारी है. हम और वीआईपी लगातार दबाव की राजनीति कर रहे हैं. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी.
फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगा टीका
आज विशेष अभियान चलाकर लखीसराय जिले के विभिन्न सेशन साइट पर फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत न रविवार को लखीसराय में हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर के वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी किया है अलर्ट
बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने इस बीच बिहार में हल्की मध्यम और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, जमुई, बेगूसराय, नालंदा, भागलपुर, बांका, मुंगेर और किशनगंज समेत 16 जिलों में आज वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है.
6 माह में 6 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने विभाग को 6 माह में 6 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य दिया है. सीएम ने सभी सरकारी कर्मचारियों को टीकाकरण अभियान में शामिल होने को कहा है. सरकार के टीकाकरण अभियान को लेकर चलाये जाने वाले गतिविधि पर भी हमारी नजर रहेगी.