लालू यादव का 74वां जन्मदिन
आज लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन है. कोरोना महामारी में उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए उन्हें पटना नहीं लाया गया है. जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव वहीं केक काटेंगे. इस दौरान तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे
लालू के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर
लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन पर पटना में आरजेडी ऑफिस में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा. इस दौरान 200 यूनिट रक्तदान की कोशिश रहेगी. इसके लिए कई दिनों से कैंपेन चलाया जा रहा है. आईजीआईएमएस ब्लड बैंक की टीम इसके लिए आएगी. पार्टी ऑफिस में 15 बेड लगाए जाएंगे, ताकि सहूलियत से ब्लड डोनेशन हो सके.
लालू के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर बांका मदरसा ब्लास्ट पर अपडेट
बांका मदरसा ब्लास्ट मामले में जांच तेज हो गई है. डीएम और एसपी के मुताबिक धमाके में आईइडी का इस्तेमाल नहीं हुआ है और न ही कोई बाहरी (आतंकी) कनेक्शन सामने आया है. ऐसे में इसमें क्या कुछ निकलकर सामने आता है इसपर हमारी नजर रहेगी. साथ ही इस मसले पर क्या राजनीति होती है वह भी देखने वाली बात होगी.
बांका मदरसा ब्लास्ट पर अपडेट महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी. पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे.
ब्लैक फंगस से बिगड़े हालत पर नजर
बिहार में ब्लैक फंगस काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. राज्य में कोरोना ( Corona Infection ) से रिकवर होने के बाद मरीजों में ब्लैक फंगस( Black Fungus ) के केस बढ़ने लगे हैं. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि जितने भी ब्लैक फंगस के मरीज हैं उनकी सर्जरी बेहद जरूरी है. ऐसे में जान जाने का खतरा हर पल है. आज भी हमारी ब्लैक फंगस से निजात के प्रयासों पर नजर बनी रहेगी.
मौसम विभाग का बिहार के 7 जिलो में अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के 7 जिलों में अलर्ट जारी किया है. बिहार के इन जिलों में हल्की से मध्यम मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार की राजधानी पटना, वैशाली, बक्सर, रोहतास, कैमूर, नवादा और बांका के लिए अलर्ट जारी किया है. बिहार के मौसम पर हमारी नजर बनी रहेगी.
मौसम विभाग का बिहार के 7 जिलो में अलर्ट पीएम मोदी से मिलेंगे यूपी के सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में हैं. गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा साढ़े 12 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे. योगी यूपी के राजनीतिक हालात पर चर्चा करने आए हैं.
सीएम योगी करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात. सांसद एडी सिंह पर आज सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता और राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की एक मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से दस दिनों की ईडी हिरासत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा. जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच सुनवाई करेगी.
सांसद एडी सिंह पर आज सुनवाई