बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फर्जी थी लॉकडाउन बढ़ने की खबर, गृह विभाग ने पत्र जारी कर किया खंडन - Commissioner Patna

पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसा कोई फैसला लिया जाएगा तो गृह विभाग पत्र जारी कर इसकी जानकारी देगा.

पटना
पटना

By

Published : Jul 30, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Jul 30, 2020, 12:54 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया, पोर्टल और चैनलों पर इसकी मियाद 16 अगस्त तक बढ़ाए जाने की खबर चलने लगी. जो कि बाद में फर्जी साबित हुई. गृह विभाग ने सामने आकर स्थिति स्पष्ट किया.

गृह विभाग ने पत्र जारी कर किया खंडन

कमिश्नर ने की पुष्टि
पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल ने साफ तौर पर बताया कि फिलहाल लॉकडाउन की मियाद नहीं बढ़ाई गई है. यदि 31 जुलाई के बाद ऐसी कोई सूचना होती है तो पत्र जारी कर सभी लोगों को यह बता दिया जाएगा. अभी गृह विभाग की ओर से ऐसा कोई भी पत्र नहीं जारी किया गया है. इस भ्रामक खबर का खंडन भी पत्र लिखकर गृह विभाग के ओर से किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

फर्जी पत्र हुआ था वायरस
बता दें कि राजधानी सहित पूरे बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन में लगाया गया था. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. बुधवार को सोशल मीडिया पर एक फर्जी पत्र वायरस होने लगा था जिसके हवाले से कहा जा रहा था कि लॉकडाउन को 16 अगस्त के लिए बढ़ा दिया गया है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details