बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर: ऑपरेशन मसान के बाद जागा प्रशासन, धावा दल का गठन, श्मशान घाटों पर कैमरा लगाने की तैयारी - पटना का बांस घाट

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 'ऑपरेशन मसान' पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने पटना के सभी घाटों पर मौजूद दलालों पर नकेल कसने के लिए धावा दल का गठन किया है. दरअसल हमने अपने स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया था कि कैसे श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों से दलाल मोटी रकम वसूल रहे थे.

etv bharat news impact
etv bharat news impact

By

Published : May 3, 2021, 9:35 AM IST

Updated : May 3, 2021, 10:33 AM IST

पटना:अबश्मशान घाटों में सक्रिय दलालों पर धावा दल नकेल कसेगी. ईटीवी भारत की खबर 'ऑपरेशन मसान' पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने धावा दल को घाटों पर भ्रमणशील रहने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त से घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध भी किया है.

धावा दल का किया गया गठन

यह भी पढ़ें-मुर्दा सिस्टम, दलालों का जंजाल, कैसे होगा अंतिम संस्कार ? देखिए जमीनी हकीकत 'ऑपरेशन मसान'

खबर का असर
कोरोना से सभी हलकान हैं. हर दिन सैंकड़ों परिवार बिखर रहे हैं. लेकिन आपदा की इस घड़ी में जिंदगी से लेकर मौत तक का सौदा किया जा रहा है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद खबर का असर हुआ और प्रशासन ने दलालों को रोकने के लिए टीम का गठन कर दिया है.

ऑपरेशन मसान

ऑपरेशन मसान के बाद कार्रवाई
कोरोना से हर रोज कई लोगों की मौत हो रही है. श्मशान घाटों पर शवों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. ऐसे में दलाल दुखी परिजनों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. इतना ही नहीं, शव की अंत्येष्टि के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है. पटना के बांस घाट के हालात से हमने आपको रुबरू कराया था. ईटीवी भारत संवाददाता नीरज, खुद मृतक के परिजन बनकर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले का पर्दाफाश किया. जिसके बाद प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.

जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान

यह भी पढ़ें-जिंदा रहते इलाज के लिए भटके, मरकर भी शांति नसीब नहीं

Last Updated : May 3, 2021, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details