पटनाः वैज्ञानिकी दुनिया में हम रोज एक कदम आगे बढ़ रहे हैं लेकिन हमारा समाज आज भी कुछ पुरानी कुंठित सोच से ग्रसित है. जी हां, यहां हम बात दहेज प्रथा की कर रहे हैं. पटना से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां दहेज दानवों ने एक नवविवाहिता की हत्या (Newlyweds murdered for dowry in Patna) कर दी. फिर महिला के परिजनों के आने से पहले ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ें- Patna Crime News: दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर शव को गिट्टी में दबाया, ससुरालवाले फरार
दरअसल, मामला जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तारेगना गोला रोड का है. प्रणीता की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी. लेकिन ससुराल में पति सहित उसके परिजन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया करते थे. आलम ये हुआ कि शुक्रवार को उसके भाई को प्रणीता के ससुराल से फोन आया कि सीढ़ी से गिरकर उनकी बहन की मौत हो गई.