पटना: बिहार के पटना में एक विवाहिता को दहेज के दानवों ने मार डाला. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लोभियों ने मौत की नींद सुला दिया है. मामला पुनपुन थाना क्षेत्र का है जहां एक नव विवाहिता ने खुदकुशी कर लिया. नव विवाहिता का नाम सुनीता ऊर्फ गौरी था जिसकी शादी 1 साल पहले सिकंदरपुर के सुमित उर्फ बिट्टू से हुई थी.
ये भी पढ़ें-'मैने अपनी मर्जी से शादी की हूं... कृपया हमें परेशान नहीं करें', नव दंपती ने वीडियो जारी कर मांगी सुरक्षा
दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता: परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसे हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. एक साल पहले जब गौरी की शादी की गई थी उपहार के तौर पर 5 लाख रुपए कैश और गहने दिए गए थे. महज एक साल में ही उसका व्यवहार बदल गया. वो घर में शराब पीकर आने लगा. बेटी पर 1 लाख रुपए और बाइक लाने की मांग करता था और प्रताड़ित करता था. मृतक की मां मुन्नी देवी के बयान के आधार पर पुनपुन थाे में ससुराल पक्ष पर केस दर्ज हो गया है.