बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: 'दहेज प्रताड़ना के चलते फांसी पर चढ़ी बेटी', FIR दर्ज, ससुराल वाले घर छोड़कर भागे - दहेज हत्या का केस दर्ज

दहेज के लोभ में एक और बेटी बलि चढ़ गई. मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर का है. जहां, दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है. घर वाले घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस आरोपियों को खोज रही है.

suicide for dowry case in Patna
suicide for dowry case in Patna

By

Published : Mar 11, 2023, 9:52 PM IST

पटना: बिहार के पटना में एक विवाहिता को दहेज के दानवों ने मार डाला. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लोभियों ने मौत की नींद सुला दिया है. मामला पुनपुन थाना क्षेत्र का है जहां एक नव विवाहिता ने खुदकुशी कर लिया. नव विवाहिता का नाम सुनीता ऊर्फ गौरी था जिसकी शादी 1 साल पहले सिकंदरपुर के सुमित उर्फ बिट्टू से हुई थी.

ये भी पढ़ें-'मैने अपनी मर्जी से शादी की हूं... कृपया हमें परेशान नहीं करें', नव दंपती ने वीडियो जारी कर मांगी सुरक्षा

दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता: परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसे हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. एक साल पहले जब गौरी की शादी की गई थी उपहार के तौर पर 5 लाख रुपए कैश और गहने दिए गए थे. महज एक साल में ही उसका व्यवहार बदल गया. वो घर में शराब पीकर आने लगा. बेटी पर 1 लाख रुपए और बाइक लाने की मांग करता था और प्रताड़ित करता था. मृतक की मां मुन्नी देवी के बयान के आधार पर पुनपुन थाे में ससुराल पक्ष पर केस दर्ज हो गया है.

''शराब पीने से मना करने पर लगातार मेरी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी. 1 लाख रुपए और बाइक घर लाने के लिए हमेशा दामाद प्रताड़ित किया करता था. उसका साथ लड़के का पिता और मां भी देती थी. इसी प्रताड़ना से तंग आकर मेरी बेटी ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया.''- मुन्नी देवी, मृतक नव विवाहिता की मां

ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज: इस मामले में नवविवाहिता के परिवार वाले फरार चल रहे हैं. पुलिस ने मृतक की मां के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. ससुराल पक्ष में पति समेत सास-ससुर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

''मृतक की मां मुन्नी देवी के बयान पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. जिसमें सभी ससुराल पक्ष में पति, सास, ससुर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी सभी फरार चल रहे हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, पुनपुन

ABOUT THE AUTHOR

...view details