पटना (बाढ़):बिहार में अपराध (Crime In Patna) की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना जिले के बाढ़ थाना इलाके का है. जहां शादी समारोह से लौट रहे एक नवनिर्वाचित मुखिया और एएसआई समेत तीन लोगों को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना में नवनिर्वाचित मुखिया और एएसआई की (Newly Elected Mukhiya And ASI Shot Dead) इलाज के दौरान मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें:बेतिया: रेल DSP ने कुक हत्याकांड के कारणों का किया खुलासा, स्टेशन अधीक्षक के बयान में विरोधाभास
बताया जा रहा है कि बाढ़ थाना इलाके में बाजितपुर रोड स्थित एक मैरिज हॉल के गेट पर शादी समारोह से लौटने के दौरान नवनिर्वाचित मुखिया, एएसआई समेत तीन लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान नवनिर्वाचित मुखिया और एएसआई की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार थे और घात लगाकर गोली मारकर फरार हो गए. अपराधियों ने पंडारक पूर्वी के हाल में नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरेलाल और पंडारक थाना के एएसआई राजेश कुमार और बाबूलाल को गोली मार दी.
इधर घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना अध्यक्ष संजीत कुमार, पंडारक थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, एनटीपीसी थाना अध्यक्ष अमरजीत कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं. नवनिर्वाचित मुखिया को गोली मारने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. घटना के संबंध में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि तीनों शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे.
ये भी पढ़ें:जमुई में हाल ही में हुए तीन हत्याकांडों पर बोले DIG- 'एक सप्ताह में मिल जाएगा रिजल्ट'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP