बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : नवनिर्वाचित 2 MLA और 2 MLC ने ली शपथ

डेहरी और नवादा विस सीट पर राजद का कब्जा था. लेकिन दोनों जगह से राजद विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इसके बाद से ये सीटें रिक्त पड़ी हुई थी.

newly-elected-mla-satyanarayan-singh-and-kaushal-yadav-take-oath-in-patna-2-2

By

Published : Jun 3, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 1:02 PM IST

पटना: डेहरी से भाजपा विधायक सत्यनारायण सिंह और नवादा से जदयू विधायक कौशल यादव विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली है. वहीं, दूसरी ओर जदयू के संजय झा और बीजेपी के राधा मोहन शर्मा ने विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ग्रहण की. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे.

विधानसभा के नए विस्तारित भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डेहरी में 19 मई को और नवादा में 11 अप्रैल को हुए उप चुनाव में सत्यनारायण सिंह और कौशल यादव विजयी हुए थे. दोनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. दोनों को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शपथ ग्रहण करवायी है.

2 MLA और 2 MLC ने ली शपथ

राजद को झटका...

  • नवादा और डेहरी में राजद के विधायक थे काबिज
  • राजद विधायकों की सदस्यता खत्म होने के बाद हुए उपचुनाव
  • नावाद में राजद विधायक राजवल्लभ दुष्कर्म मामले में सजायाफ्ता हैं, इसके चलते उनकी सदस्यता खत्म हुई.
  • वहीं डेहरी से राजद विधायक इलियास हुसैन भी अलकतरा घोटाले में सजायाफ्ता हैं, इसकी वजह से उनकी भी सदस्यता रद्द कर दी गई.
  • दोनों सीटों पर हुए चुनाव में राजद को झटका लगा है, एक सीट बीजेपी तो दूसरी जदयू ने जीत ली है.
Last Updated : Jun 3, 2019, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details