बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित BJP विधायक ने जीत के लिए किया जनता का धन्यवाद, उमानाथ मंदिर में की पूजा अर्चना - BJP विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से दोबारा जीत दर्ज की है. जीत के बाद उन्होंने उमानाथ धाम मंदिर में पूजा की.

बाढ़
बाढ़

By

Published : Nov 12, 2020, 8:04 PM IST

पटना(बाढ़):जिले के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने जीत हासिल की. गुरुवार को वे बाढ़ पहुंचे. जहां कई जगहों पर उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया. जीत के बाद पहली बार वे बाढ़ के सुविख्यात उमानाथ मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंचे.

मालूम हो कि विधायक ज्ञानू बाढ़ विधानसभा से लगातार चौथी बार विजयी हुए हैं. इस मौके पर पहला स्वागत बाढ़ थाना चौक पर किया गया. जहां पटाखे भी छोड़े गए और ज्ञानू भैया जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. वहां से निकलकर ज्ञानू बाढ़ नगर परिषद पहुंचे.

समर्थकों के साथ नवनिर्विचित भाजपा विधायक

समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
बाढ़ नगर परिषद प्रांगण में नगर अध्यक्ष राजीव कुमार 'चुन्ना' ने उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही भाजपा विधायक को माला पहनाया गया और पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया. बाढ़ नगर परिषद प्रांगण में ही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने पहले तो बाढ़ की जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. उन्होनें कहा कि बाढ़ को जिला बनाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी. इस संबंध में हम सीएम से अवश्य बात करेंगे. भाजपा विधायक ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि बाढ़ को जिला बनाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details