पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर ने शनिवार 4 नवंबर को नव नियुक्त शिक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अभी तक हम लोगों ने 1 लाख 20 हजार शिक्षक को नियुक्ति की है. अगले चरण में भी 1 लाख 10 हजार शिक्षकों को नियुक्त करना है. उसकी भी प्रक्रिया शुरू हो गई है.
बिहार सरकार नौकरी दे रही हैः शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम लोगों ने जो वादा किया था युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे वह भी पक्की, इस पर काम कर रहे हैं. आगे भी यह काम होते रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार सरकार युवाओं को नौकरी दी जा रही है. इसको लेकर भाजपा के नेताओं में बेचैनी है. वह कितना भी बेचैन हो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. युवा जान रहे हैं कि उनका भविष्य कहां है और कौन किसके लिए काम कर रहा है.
"भाजपा के लोग अपनी बात नहीं करते हैं. सालाना 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, वह कहां गया. उसकी बात नहीं करते हैं और बिहार सरकार अगर युवाओं को नौकरी दे रही है तो उसे पर तरह-तरह के बात कर रहे हैं."- डॉक्टर चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार
अमित शाह के दौरे से कोई फर्क पड़ने वाला नहींः अमित शाह के बिहार दौरे पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा के कोई भी बड़े नेता आ जाएं कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता इंडिया गठबंधन का ही साथ देने वाली है. बिहार में कोई भी बड़े नेता आ जाए बिहार की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि बिहार की जनता देख रही है कि वर्तमान सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए युवाओं के रोजगार के लिए काम कर रही है. अमित शाह के दौरे से बिहार में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः BPSC Teacher Result: 'ज्यादातर फूलपुर के शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हुआ..' मांझी का मुख्यमंत्री नीतीश पर गंभीर आरोप