बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रोजगार देने में आगे बढ़ चुका है बिहार, अमित शाह के आने से नहीं पड़ेगा फर्क'- शिक्षा मंत्री का भाजपा पर हमला

Bihar Teacher Recruitment: बिहार में नव नियुक्त शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. बीपीएससी द्वारा रिजल्ट दिये जाने के बाद पटना के गांधी मैदान में 2 नवंबर को एक भव्य कार्यक्रम में कई सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया. सीएम नीतीश कुमार ने करीब 5000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र खुद दिया. आज, नवनियुक्त शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. पढ़ें, विस्तार से.

डॉक्टर चंद्रशेखर
डॉक्टर चंद्रशेखर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 3:31 PM IST

डॉक्टर चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री.

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर ने शनिवार 4 नवंबर को नव नियुक्त शिक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अभी तक हम लोगों ने 1 लाख 20 हजार शिक्षक को नियुक्ति की है. अगले चरण में भी 1 लाख 10 हजार शिक्षकों को नियुक्त करना है. उसकी भी प्रक्रिया शुरू हो गई है.

बिहार सरकार नौकरी दे रही हैः शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम लोगों ने जो वादा किया था युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे वह भी पक्की, इस पर काम कर रहे हैं. आगे भी यह काम होते रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार सरकार युवाओं को नौकरी दी जा रही है. इसको लेकर भाजपा के नेताओं में बेचैनी है. वह कितना भी बेचैन हो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. युवा जान रहे हैं कि उनका भविष्य कहां है और कौन किसके लिए काम कर रहा है.

"भाजपा के लोग अपनी बात नहीं करते हैं. सालाना 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, वह कहां गया. उसकी बात नहीं करते हैं और बिहार सरकार अगर युवाओं को नौकरी दे रही है तो उसे पर तरह-तरह के बात कर रहे हैं."- डॉक्टर चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार

अमित शाह के दौरे से कोई फर्क पड़ने वाला नहींः अमित शाह के बिहार दौरे पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा के कोई भी बड़े नेता आ जाएं कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता इंडिया गठबंधन का ही साथ देने वाली है. बिहार में कोई भी बड़े नेता आ जाए बिहार की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि बिहार की जनता देख रही है कि वर्तमान सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए युवाओं के रोजगार के लिए काम कर रही है. अमित शाह के दौरे से बिहार में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः BPSC Teacher Result: 'ज्यादातर फूलपुर के शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हुआ..' मांझी का मुख्यमंत्री नीतीश पर गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details