पटना:स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को पटना से 9 संक्रमित मामले की पुष्टी की. इनमें बेलछी के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती 20 दिन की बच्ची भी है. यह बच्ची हाल ही में अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटी है और क्वारेंटाइन सेंटर में है. इस बच्ची के अलावा एनएमसीएच और आइजीआइएमएस की 1-1 नर्स और बेलछी, खुशरूपुर से 1-1 और बाढ़ से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. पटना में ही बीएमपी 14 के दो जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीएमपी से दो नए मामले मिलने के बाद यहां संक्रमित जवानों की संख्या 22 हो गई है.
17 जिलों से मिले 65 संक्रमित
पटना के चार मामलों के अलावा 15 अन्य जिलाें से 65 और संक्रमित मामले सामने आये हैं. इनमें बांका सिवान से 4-4, खगड़िया, रोहतास, सुपौल, बक्सर, मुजफ्फरपुर से 3-3, मधुबनी, लखीसराय, औरंगाबाद, कैमूर और पूर्वी चंपारण से 1-1, बेगूसराय और भोजपुर से 7-7, मुंगेर और भागलपुर से 6-6, नवादा से 9, गोपालगंज से 2 और संक्रमित मामले सामने आये हैं. ये सभी प्रवासी हैं. मंगलवार को देर रात आई रिपोर्ट में एक आइएएस में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. यह अधिकारी फिलहाल नालंदा में पदस्थापित हैं.
एक महिला की मौत
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को 1719 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 74 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य में अभी तक 39149 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें कुल 953 संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को पटना से कुल 9 संक्रमित समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कुल 74 नए संक्रमित मामले मिले हैं. एक आइएएस में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुधवार को कोराेना संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई. महिला आलमगंज की रहने वाली थी और गॉल ब्लाडर के कैंसर की मरीज थी. कोरोना से राज्य में यह सातवीं मौत है.
पटना में मिले 9 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी अपनी मेडिकल बुलेटिन बताया कि पटना से नौ संक्रमित मिले हैं. इनमें बेलछी के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती 20 दिन की बच्ची भी है. यह बच्ची हाल ही में अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटी है और क्वारेंटाइन सेंटर में है. इस बच्ची के अलावा एनएमसीएच और आइजीआइएमएस की 1-1 नर्स और बेलछी, खुशरूपुर से एक-एक और बाढ़ से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. पटना में ही बीएमपी 14 के दो जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीएमपी से दो नए मामले मिलने के बाद यहां संक्रमित जवानों की संख्या 22 हो गई है.