भोजपुर:सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में एक नवजात की प्रसव के दौरान मौत हो गई. इससे महिला के परिजन काफी गुस्सा हो गए और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही परिजनों ने नवजात की मौत का कारण डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही बताया.
ये भी पढ़ें- गया सिवरेज सिस्टम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं समीक्षा बैठक
इस मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन डॉक्टर ललितेश्वर प्रसाद झा से भी परिजनों की नोकझोंक हो गई. वहीं, हो-हंगामे के बीच मौके पर पहुंचे जदयू नेता विश्ननाथ सिंह ने सिविल सर्जन से डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की. इससे जदयू नेता और सिविल सर्जन के बीच भी नोकझोंक हो गई. इसकी जानकारी डीएम को दी गई. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रतीक ने मामले को शांत करवाया.
उचित कार्रवाई का आश्वासन
नवजात की मौत को लेकर सिविल सर्जन ने बताया कि डॉक्टर कभी नहीं चाहते हैं कि किसी की जान जाए. लेकिन एक समय ऐसा जाता आता है, जब डॉक्टर भी कुछ नहीं कर सकते. फिर भी इस मामले की जांच की जाएगी और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.