पटनाः पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से प्रदेश में बाढ़ आ गई है. राजधानी पटना की हालत तो सबसे बुरी है. राजधानी से दूर के इलाके में भी बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. चारों तरफ जलजमाव से स्थिति नारकीय हो गई है. सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहे हैं. बाढ़ के कारण हर तरफ अप्रिय घटनाएं हो रही हैं.
पटनाः बाढ़ में दीवार गिरने से नवजात की मौत, गंभीर रूप से घायल महिला PMCH में भर्ती
अनुमंडल के दरवे भदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरार गांव निवासी लालो मंडल के मिट्टी के घर की दीवार गिर गई. जिसमें दबने से दो महीने की बच्ची की मौत हो गई.
दीवार गिरने से बच्ची की मौत
बाढ़ अनुमंडल के दरवे भदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरार गांव निवासी लालो मंडल के मिट्टी के घर की दीवार गिर गई. जिसमें दबने से दो महीने की बच्ची की मौत हो गई. घटना आधी रात की है. बच्ची अपनी दादी धानो देवी के साथ सो रही थी. इस घटना में धानो देवी भी बुरी तरह घायल हो गई हैं. उनके गर्दन और छाती की हड्डी टूट गई. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
50 गांवों में घुसा पानी
वहीं, दरधा नदी की जलस्तर बढ़ने से मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड में 50 से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया है. कोई सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहा है तो कइयों ने घर की छत पर शरण ले रखा है. लोगों को खाने-पीने की दिक्कत है. चारो तरफ पानी ही पानी है, लेकिन सरकार का राहत और बचाव कार्य यहां तक नहीं पहुंचा है. लोग सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, बाढ़ नियंत्रण अधिकारी विक्रम कुमार ने बताया कि अपस्ट्रीम में पानी कम होने की सूचना है. अब इधर से भी पानी उतर जाएगा.