पटना(मसौढ़ी):राजधानी के अनुमंडलीय अस्पताल में प्रतिनियुक्त एक एएनएम की ओर से लापरवाही का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक एनएन ने नवजात के टीकाकरण के समय गलत तरीके से सुई का प्रयोग किया. जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो गई.
एएनएम की लापरवाही
बताया जा रहा है कि मसौढ़ी के सरवां गांव निवासी सचिन कुमार ने बीते 28 दिसंबर को नवजात को बीसीजी और हेपिटाइटिस बी समेत अन्य टीकाकरण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आए. जहां एएनएम की ओर से लापरवाही से टीका देने के कारण इंफेक्शन हो गया है. जिसकी वजह से नवजात की तबीयत ज्यादा खराब होने पर पटना निजी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया.