बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: छज्जू बाग में कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव

राजधानी के छज्जू बाग में नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

पटना
पटना

By

Published : May 18, 2021, 2:30 PM IST

पटना:राजधानी के छज्जू बाग इलाके में कचरे के ढेर से नवजात का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिसको दी. पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली और बिहार पुलिस ने रेमडेसिविर, ऑक्सीजन सिलेंडर देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले को दबोचा

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के छज्जू बाग इलाके के सड़क किनारे सफाई कर्मियों को एक नवजात का शव मिला. आनन-फानन में इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, पुलिस इस मामले को सुलझाने में आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है. साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ के जरिये नवजात के माता-पिता की तालश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: पटना: श्याम हॉस्पिटल पर मनमाना चार्ज वसूलने के लिए FIR दर्ज, 6 दिन में कोरोना मरीज से वसूले 2.75 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details