बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Happy New Year 2022: नए साल के आगमन पर जश्न का माहौल, रानी चटर्जी के नृत्य से मंत्रमुग्ध हुए पटनावासी - ईटीवी न्यूज

नए साल के आगमन को लेकर शाम से ही राजधानी पटना में जश्न का माहौल है. गार्गी ग्रांड होटल में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक से बढ़ कर एक गानों पर डांस से लोगों का मन मोह लिया. पढ़ें पूरी खबर..

New Year Celebration in Patna Hotels
New Year Celebration in Patna Hotels

By

Published : Dec 31, 2021, 10:57 PM IST

पटना:पुराना साल बस अब जाने को है और नया साल (New Year Celebration in Patna) आने वाला है. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना पर अभी से इसका असर दिखने लगा है. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट नहीं हो पाया था. इस साल भी तीसरी लहर को देखते हुए पार्क, चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन से आदेश लेकर होटलों में लोगों के मनोरंजन के लिए नाच-गाने का प्रबंध किया गया है. इस बार लोगों ने इसके लिए पूरी तैयारी की है.

यह भी पढ़ें -पर्यटक नये साल में घूम सकेंगे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, लेकिन पिकनिक पर है रोक

राजधानी के कई होटलों ने इस बार पटनावासियों के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया है. पनाश होटल में लोग खूब डीजे पर ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं. गार्गी ग्रांड होटल में भोजपुरी फिल्म की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी ने एक से बढ़कर एक गानों पर डांस से लोगों का मन मोह लिया.

देखें वीडियो

बता दें कि हर फ्लोर पर डांस की व्यवस्था है. जिसमें अरेबियन नाइट शो का लोग जमकर लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. 31 दिसंबर की रात होटल पनाश में नए साल के आगमन को खास बनाने की पूरी तैयारी है. इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए लाइव सिंगिंग डीजे पर डांस की टीम थी. डीजे, डांस और मस्ती का पूरा इंतजाम था. जहां लोगों ने खूब इंजॉय किया.

डीजे की धुन पर थिरकते कदमों के साथ सभी एक स्वर में हैप्पी न्यू ईयर बोलने को तैयार हैं. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की भी तैयारी है. 12 बजते ही लोग अपनों से गले मिलकर एक दूसरों को बधाइयां देकर नए साल का आगाज करेंगे. साथ ही केक काटेंगे.

यह भी पढ़ें -जू और पार्कों को बंद रखने के सरकार के फैसले का पटनावासियों ने किया स्वागत, कहा- 'जरूरी था ये कदम'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details