पटना:बिहार की राजधानी पटना में नए साल के जश्न (New Year Celebration in Patna) को लेकर बड़े पैमानों पर तैयारी की जा रही है. पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट नहीं कर सके थे. लेकिन इस बार लोगों ने इसके लेकर पूरी तैयारी की है. पटना के कई होटलों ने इस बार स्पेशल अरेंजमेंट कर रखा है. हालांकि कुछ होटल कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रोन (Omicron variant in Bihar) को लेकर चिंतित भी हैं. ऐसे में सरकार के आदेश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लेकिन इन सबके बावजूद पटना के कई होटल न्यू ईयर का आगाज बेहतर तरीके से करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें -NEW YEAR 2022: नए साल के आगाज पर पटना के युवाओं ने लिया जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प
बता दें कि पटना के कई होटल न्यू ईयर का आगाज बेहतर ढंग से करने में जुटे हैं. कोरोना दिशा निर्देश का पालन करते हुए होटलों में इस बार नए साल के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गार्गी होटल में डांस और अनलिमिटेड फूड होने के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Bhojpuri Acrtess Rani chatterjee In Patna) नए साल के जश्न में शामिल होंगी.
होटल प्रबंधन ने बताया कि होटल के सभी फ्लोर पर विशेष प्रबंध होंगे. यहां बच्चों के लिए किड्स जोन बनाये गए हैं. नए साल में राजधानी पर अभी से ही इसका कुछ-कुछ असर दिखने लगा है. होटल बिलिस में भोजपुरी के स्टार गायक राकेश मिश्रा (Bhojpuri Singer Rakesh Mishra) अपने गाने और डांस से लोगों के नए साल के जश्न में शामिल होंगे. यही नहीं होटल में 2799 रुपये देकर लोग शामिल हो सकते है, जहां अनिलिमिटेड फूड और डांस मस्ती का साथ मिलेगा.