पटनाः बिहार की राजधानी पटना में नए साल का धूमधाम से स्वागत किया गया. नए साल के आगमन को लेकर पटना वासियो में काफी उत्साह देखने को मिला. पटना के लोगों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए 2023 की विदाई की. रात 12:00 बजे नए साल के आगमन का जश्न केक काटकर मनाया. पटना के होटल में नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर काफी प्रबंध किए गए थे.
कपल्स के लिए बेहतर सुविधाः डीजे नाइट के साथ साथ स्पेशल डांसर भी बुलाए गए थे, जिनके परफॉर्मेंस ने लोगों का काफी मनोरंजन किया. पटना के होटल एवीआर में कई सारे सुविधाओं का ख्याल रखा गया. लोगों ने साल की विदाई में जमकर डांस किए. बेहतर डांस परफॉर्मेंस करने वाले कपल्स को होटल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.
बच्चों में डांस प्रतियोगिताः कपल्स के साथ-साथ बच्चों में भी डांस प्रतियोगिता करायी गई. डांस में अव्वल आने पर उन्हें भी पुरस्कृत किया गया. युवा वर्ग में नए साल के आगमन को लेकर सेलिब्रेशन के लिए काफी उत्साह देखने को मिला. बॉलीवुड गानों से लेकर भोजपुरी गानों पर युवा जमकर नाचते नजर आए.
स्टार्टर और मॉकटेल की व्यवस्थाःहोटल एवीआर के जनरल मैनेजर सूर्यकांत ने कहा कि नए साल के स्वागत के लिए बेहद खास तैयारी की गई है. डीजे की धुन पर डांस के साथ-साथ डांसर्स बुलाए गए हैं. इसके अलावा खाने पीने का भी विशेष प्रबंध किया गया है. डिनर में काफी सारी वैरायटी है. इसके अलावा स्टार्टर और मॉकटेल की व्यवस्था है.