बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अब 31 दिसंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें - Movement of trains on many routes

कोरोना काल के बाद रेलवे अपनी सेवाओं को सामान्य करने में जुटा है. स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. अब एक दिसंबर से भी कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. वहीं, बिहार से चलने वाली 13 स्पेशल ट्रेनों को विस्तार देते हुए अब इन्हें 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा.

रेलवे ने एक दिसंबर से शुरू की नई ट्रेनें
रेलवे ने एक दिसंबर से शुरू की नई ट्रेनें

By

Published : Dec 1, 2020, 10:39 AM IST

पटना: एक दिसंबर से होने वाले बदलावों में ट्रेनों के परिचालन और ट्रेनों के समय में भी बदलाव होने जा रहा है. नई शुरू हो रही ट्रेनों में झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है. वहीं, मुंबई-हावड़ा डेली सुपरफास्ट ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है. मुंबई-हावड़ा ट्रेन अपने पुराने समय पर ही चलेगी. इसके समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

लॉकडाउन के बाद सामान्य हो रही रेल सेवा
जबलपुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन भी एक दिसंबर से शुरू हो रही है. लॉकडाउन के बाद से इसकी सेवा बंद थी. कोरोना संकट की वजह से अभी भी कई रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य नहीं हो पाई है. लेकिन अब रेलवे की ओर से 1 दिसंबर से कई रूटों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

बिहार में 31 दिसंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेन
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बिहार के जयनगर, दरभंगा, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और सहरसा से चल रही 13 स्पेशल ट्रेनों को अब 31 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया है. बिहार के समस्तीपुर मंडल के इन 13 ट्रेनों के परिचालन को विस्तार देते हुये इसे अब 31 दिसंबर तक करने का निर्णय लिया है. पहले यह सभी ट्रेनें 30 नवंबर तक ही परिचालित की जानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details