पटना:एक बार फिर कोरोना की नई लहर ने प्रवासी मजदूरों को संकट में डाल दिया है. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है. गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रवासी मजदूर वापस अपने गृह राज्य लौटने लगे हैं.
पलायन कीकरीब एक साल पुरानी तस्वीरों को यादकर मन विचलित हो जाता है, तब हर कोई यही दुआ कर रहा था कि ये मंजर फिर से देखने को नहीं मिले. कई लोगों ने संकल्प भी लिया था कि दोबारा महानगर का मुंह नहीं देखेंगे. लेकिन एक बार फिर मजदूर लाकडाउन के डर से घर लौटने लगे हैं.
यही वजह है कि बसों और रेलवे स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़ नजर आने लगी है. इसी भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे पुणे और मुंबई के स्टेशनों से कई अतिरिक्त आरक्षित ट्रेनें यूपी और बिहार के लिए चलाने जा रही है.
ये भी पढ़ें:मधुबनी कांड: 'रावण सेना वाले की सबसे बनती है, आरोपी प्रवीण झा को नेपाल छोड़कर आई है नीतीश की पुलिस'
यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से पटना, दरभंगा और पुणे से दानापुर के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन नियमानुसार किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल पुणे-दानापुर 01401 पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9, 11, 16 और 18 अप्रैल को करेगी, जो 16:15 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन 23:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. 01402 विशेष दानापुर से 11, 13, 18 और 20 अप्रैल को 4:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 12:05 बजे पुणे पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
ट्रेन का ठहराव अहमदाबाद, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर ठहराव होते हुए चलाई जाएंगी. इसे स्पेशल ट्रेन में 1 एसी-2 टीयर, 4 एसी-3 टियर, 11 स्लीपर और 6 सेकंड सीटिंग मौजूद रहेंगे.
इसके साथ ही मुंबई पटना, मुंबई स्पेशल ट्रेन 01091 सुपरफास्ट विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से 12, 15 और 19 अप्रैल को 11:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:30 बजे पटना पहुंचेगी. 01092 विशेष पटना से 13, 16 और 20 अप्रैल को 16:20 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:नवादा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में अब तक 4 लोग गिरफ्तार
इस ट्रेन का ठहराव दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर ठहराव दिया गया है.
मुंबई सुपरफास्ट विशेष गाड़ियों का परिचालन
वहीं, इसके साथ ही मुंबई-दरभंगा और मुंबई सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से 12 और 19 अप्रैल को 8 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:10 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 0 1098 सुपरफास्ट विशेष दरभंगा से 13 और 20 अप्रैल को 19:20 बजे प्रस्थान करेगी, और तीसरे दिन 5:10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की बढ़ाई चिंता, 31 मई तक स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द
इस ट्रेन का ठहराव कल्याण इगतपुरी नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएंगी.
बुधवार से बुकिंग शुरू
विशेष शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन 01093 के लिए बुकिंग बुधवार और 01053, 01401, 01091 और 01097 के लिए 8 अप्रैल को सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों एवं वेबसाइट www. irctc.com पर प्रारंभ होगी. इसके साथ ही इन विशेष ट्रेनों की समय सारणी की जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.