बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से बदल गया राजधानी में सब्जी और मांस-मछली की दुकान खुलने का वक्त - बिहार में कोरोना

सोमवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की इस बैठक में कोविड -19 के तहत अनलॉक-3 की अवधि में छह सितंबर तक लागू की गई.

patna
patna

By

Published : Aug 25, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 12:58 PM IST

पटनाः कोरोना महामारी को लेकर सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश में अनलॉक-3 की अवधि में छह सितंबर तक लागू की गई. जिसके तहत मंगलवार से राज्य में साग-सब्जी और मांस-मछली की दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया गया है. इसे लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने सोमवार को बैठक की थी. जिसके बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया.

समय में किया गया बदलाव
नए समय के अनुसार अब प्रदेश के सभी जिलों, अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालयों में सब्जी, मांस और मछली की दुकानें सुबह 6 बजे से 11 बजे और शाम को 4 से 6.30 बजे तक खोली जाएंगी. मंगलवार को सभी दुकानें बदले हुए समय से खुली. पहले दुकानें सिर्फ सुबह 6-10 बजे के बीच खोले जाने का फैसला लिया गया था.

ठेले पर सब्जी बेचने वालों को छूट
गृह विभाग ने दुकानें खुलने के साथ कई नियम भी लागू किए है. जिसके अनुसार दुकानें खुलने की अवधि में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही गली-मोहल्ले में ठेले पर सब्जी बेचने वालों पर समय की पाबंदी नहीं लगाई है. वे लोग पूरे दिन सब्जी की बिक्री कर सकते हैं.

627 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1लाख 23 हजार 383 हो गया है. वहीं, इस बीमारी से अब तक 627 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21,393 है, जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 82.15 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच की संख्या बढ़ा रहा है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details