बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस की तरह खतरनाक है राजनीति का नया स्ट्रेन !

कोरोना वायरस की तरह राजनीतिक का नया स्ट्रेन भी बेहद घातक है. राजनीति का नया स्ट्रेन बड़ी तेजी से अपना रूप बदल रहा है. अब दल के दल बेचे और खरीदे जा रहे हैं और रोज नए नए ऑफर भी दिए जा रहे हैं. राजनीतिक का यह नया स्ट्रेन अरुणाचल से होता हुआ अब बिहार तक आ पहुंचा है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Jan 5, 2021, 1:28 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:27 PM IST

पटना: बिहार में भाजपा के साथ जुगलबंदी कर रही जेडीयू ने अरुणाचल में अपने सारे विधायक बीजेपी के गोद में डाल दिए. इसकी प्रतिक्रिया में भाजपा पर वार किया जाना बनता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऑफर दिया है कि वह सीएम का पद राजद के तेजस्वी यादव को देकर दिल्ली में विपक्ष के नेता बने और आने वाले दिनों में उन्हें पीएम पद के प्रोजेक्ट किया जाएगा.

'नीतीश कुमार राजनीति में बहुत ही मजे हुए नेता है और टक्कर देने के लिए माहौल बनाना जरूरी है, जो अभी नहीं है- उदय नारायण चौधरी, आरजेडी नेता

आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी

'पूरे देश में बीजेपी के कारण नहीं राजनीतिक संकट पैदा होने वाला है. बीजेपी का एकमात्र उद्देश्य लोकतंत्र का खात्मा, उद्योगपतियों का बढ़ावा और सहयोगी दलों को खत्म कर देना है. विपक्ष के साथ अपनी सहयोगी पार्टियों को भी बीजेपी मिटाना चाहती है'- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

'विपक्ष के नेता फालतू की बात कर रहे हैं. चुनाव खत्म हो गया है, लेकिन सीएम बनने का सपना अभी भी उनमें है ये देखकर बड़ा आश्चर्य होता है. अभी उनको अगले चुनाव के लिए तैयारी करना चाहिए और पार्टी को संगठित करना चाहिए'- वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह

'आरजेडी को विधानसभा चुनाव में हार मिली है जिसे वह झेल नहीं पा रहा है. सत्ता की लालसा आरजेडी के लोगों को बेचेन किए हुए है. इसलिए वह विधायकों को तोड़ने और विधायकों को प्रलोभन देने की बात करते हैं. नीतीश कुमार बहुत ही सुलझे हुए नेता हैं'- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

'बिहार तो राजनीति का एक्सपेरिमेंट वाला राज्य रहा है. लेकिन अरुणाचल की घटना को लेकर किसी तरह का कयास लगाना सही नहीं होगा'- डीएम दिवाकर, राजनीतिक विशेषज्ञ

खतरनाक है राजनीति का नया स्ट्रेन

सियासी परिस्थितियों से अनजान नहीं नीतीश
नीतीश कुमार राजनीति के माहिर नेताओं में से एक माने जाते हैं. बीजेपी की ओर से जो राजनीतिक परिस्थितियां पैदा की जा रही है उसे भी समझ रहे हैं और आरजेडी को भी अच्छी तरह से जानते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प है कि क्या आगे फैसला लेते हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details