बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में डाक विभाग की नई पहल, अब बिना किसी परेशानी घर बैठे निकाल सकेंगे पैसे - New scheme

बिहार सर्किल पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में लोगों को समस्या ना हो, इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने इसकी शुरुआत की है. इस योजना के तहत अब तक हमने 14 से 15 लाख लोगों की मदद की है. डेढ़ सौ करोड़ रुपये लोगों के घर तक जाकर लाभार्थियों तक मदद पहुंचाया गया है.

patna
patna

By

Published : May 27, 2020, 8:53 PM IST

पटना:लॉकडाउन में लोगों की समस्याओं को देखते हुए डाक विभाग ने नई पहल की है. जिसमें सभी बैंकों के खातों से आप अपने घर से नकद निकासी कर सकेंगे. साथ ही पेपर लेस अकाउंट योजना की शुरुआत की गई है. 'सारे बैंक आपके द्वार' योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 15 लाख लोगों को इसका लाभ मिल चुका है.

लाभार्थी के घर पर ही पैसा निकालते डाक कर्मचारी

वहीं, अब तक 150 करोड़ रुपये लाभार्थियों के घर जाकर मुहैया कराया गया है. पेपर लेस अकाउंट ओपनिंग सिस्टम के तहत अब तक 14 से 15 लाख लोगों का अकाउंट खोला गया है. जिसमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर शामिल हैं.

लाभार्थी के घर पर ही पैसा निकालते डाक कर्मचारी

'घर बैठे ही कर सकेंगे अपनी राशि की निकासी'
बिहार सर्किल पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में लोगों को समस्या ना हो इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने इसकी शुरुआत की है. इस योजना के तहत अब तक हमने 14 से 15 लाख लोगों की मदद की है. डेढ़ सौ करोड़ रुपए लोगों के घर तक जाकर लाभार्थियों तक मदद पहुंचाया गया है. सरकार लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए उनके खाते में राशि भेज रही है. पर कई ऐसे लोग भी हैं, जो बैंक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई है, ताकि लोग घर बैठे ही राशि की निकासी कर सकें.

अनिल कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल

'सभी बैंकों में मिलेगा योजना का लाभ'
साथ ही योजना के बारे में बताते हुए अनिल कुमार ने आगे कहा कि इसके तहत लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं है. लोग घर बैठे ही पैसे निकाल सकते हैं. इसमें करीब ढाई सौ बैंक पोस्ट ऑफिस से लिंक किए गए हैं. जिन लोगों का आधार कार्ड बैंक में लिंक है. वह डाकिया की मदद से या किसी भी पोस्ट ऑफिस की मदद से बहुत आसानी से अपने राशि की निकासी कर सकते हैं. किसी भी बैंक में आपका खाता हो सभी बैंकों में योजना का लाभ मिल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक महीने में खोले गए लगभग 14 से 15 लाख बैंक खाते
वहीं, इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो उन्हें किसी भी पेपर की जरूरत नहीं केवल आधार नंबर बताना है. जिसके बाद लगभग कुछ ही मिनट में उनका खाता खोल दिया जाएगा. यह पेपर लेस बैंकिंग है. इसमें अकाउंट खुलवाना और पैसा निकालना बेहद ही आसान है. पिछले एक महीने में अब तक लगभग 14 से 15 लाख बैंक खाते लोगों के खोले गए हैं. जिसमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर और उनके परिवार वाले लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details