बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद बनने के बाद बोले सतीश चंद्र दुबे- BJP कार्यकर्ताओं को देती है महत्व - जेडीयू

राज्यसभा सांसद बनने के बाद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि पार्टी की ओर से मुझे आश्वासन मिला था. जिसके बाद मुझे राज्यसभा सांसद बनाया गया है. इससे बहुत खुश हूं कि बीजेपी जो कहती है वो करती है.

rajya sabha mp satish chandra dubey

By

Published : Oct 17, 2019, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/ पटना:बीजेपी ने सतीश चंद्र दूबे को बिहार से राज्यसभा के लिए चुना है. सांसद बनने के बाद उन्होंने पार्टी के वरीय नेताओं को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी लाइन पर काम करते हुए क्षेत्र में विकास करना है. लोकसभा सांसद रहते हुए जो कार्य अधूरे थे, उनको पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट जदयू को दे दी थी. जेडीयू ने बैद्यनाथ महतो को टिकट दिया और वो चुनाव जीत गए. जदयू को ये सीट मिलने के कारण सतीश चंद्र इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाए थे. हालांकि वाल्मीकिनगर से 2014 में बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे चुनाव जीते थे.

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे से खास बातचीत

'पार्टी कार्यकर्ताओं को देती है महत्व'
बीजेपी की तरफ से सतीश चंद्र दुबे को आश्वासन दिया गया था कि उनको एमएलसी बनाया जाएगा या राज्यसभा भेजा जाएगा. राजद के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी के निधन के बाद से राज्य में राज्यसभा की एक सीट खाली पड़ी हुई थी. उसी सीट पर बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे को राज्यसभा सांसद बनाया है.
राज्यसभा सांसद बनने के बाद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि पार्टी की ओर से मुझे आश्वासन मिला था. जिसके बाद मुझे राज्यसभा सांसद बनाया गया है. इससे बहुत खुश हूं कि बीजेपी जो कहती है वो करती है. पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व देती है. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार से सम्बंधित अहम मुद्दे को राज्यसभा में उठाने का काम करूंगा.

तेजी से होगा वाल्मीकिनगर का विकास
वाल्मीकि नगर से वर्तामान सांसद वैद्यनाथ महतो के बारे में उन्होंने कहा कि वो वाल्मीकि नगर के विकास के लिए काम कर रहे हैं. मैं भी उनके साथ मिलकर और तेजी से वाल्मीकिनगर के विकास के लिए काम करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details