पटना:लॉकडाउन के बीच इन दिनों किसानों के सामने एक के बाद एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है. पहले तो ओला वृष्टि की मार और अब फसल कटाई के लिए मजदूरों की समस्या है. इन दोनों समस्याओं से किसान काफी परेशान हैं.
फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिलने से मजबूर किसानों को खुद ही फसल कटाई करनी पड़ रही है. वहीं, बाढ़ अनुमंडल के किसानों का कहना है कि फसल कटाई के समय कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए फसल कटाई पर रोक लगा दी गयी थी और अब फसल पककर जमीन पर गिरने लगी तो कटाई से रोक हटी है. फसल कटाई करने वाले मजदूर भी कोरोना होने की बात कह कर फसल काटने से मना कर दे रहे हैं. जिसके कारण खुद ही परिवार के साथ फसल की कटाई कर बोझा को खेतों से खलिहान तक पहुंचा रहे हैं. काफी परेशानी हो रही है.