बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के लिए फसल कटाई बनी बड़ी समस्या, नहीं मिल रहे मजदूर

खेत में पक कर तैयार फसल कटाई को लेकर किसानों के सामने नई समस्या उत्पन्न हो गई है. किसानों को फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. इसीलिए उन्हें खुद से फसल काटनी पड़ रही है.

patna
patna

By

Published : Apr 9, 2020, 5:28 PM IST

पटना:लॉकडाउन के बीच इन दिनों किसानों के सामने एक के बाद एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है. पहले तो ओला वृष्टि की मार और अब फसल कटाई के लिए मजदूरों की समस्या है. इन दोनों समस्याओं से किसान काफी परेशान हैं.

फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिलने से मजबूर किसानों को खुद ही फसल कटाई करनी पड़ रही है. वहीं, बाढ़ अनुमंडल के किसानों का कहना है कि फसल कटाई के समय कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए फसल कटाई पर रोक लगा दी गयी थी और अब फसल पककर जमीन पर गिरने लगी तो कटाई से रोक हटी है. फसल कटाई करने वाले मजदूर भी कोरोना होने की बात कह कर फसल काटने से मना कर दे रहे हैं. जिसके कारण खुद ही परिवार के साथ फसल की कटाई कर बोझा को खेतों से खलिहान तक पहुंचा रहे हैं. काफी परेशानी हो रही है.

फसल कटनी को लेकर परेशान किसान

लॉकडाउन के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे मजदूर

बता दें कि फसल तैयार होने के बाद कृषि मंत्री ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण फसलों को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा. किसान फसल काट सकते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए. फिर भी लॉकडाउन के कारण मजदूर वर्ग के लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. इससे किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details