पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनी है. जदयू कार्यालय में नई सरकार बनने के बाद सभी पुराने पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाकर नए पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं. जदयू नेता अशोक चौधरी अपनी देखरेख में नए पोस्टर लगवा रहे हैं.
नई सरकार बनने के बाद जदयू कार्यालय में लगाए जा रहे नए पोस्टर, नई रणनीति के साथ पार्टी करेगी कार्य
जदयू कार्यालय में नई सरकार बनने के बाद सभी पुराने पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाकर नए पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं. इस दौरान अशोक चौधीर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जो मूल सिद्धांत हैं सबका साथ सबका विकास, विकसित और खुशहाल बिहार उनसे जुड़े पोस्टर्स लगाए जाएंगे.
कार्यालय में लगाए जा रहे नए पोस्टर
'नई सरकार बनी है तो जाहिर सी बात है पुराने पोस्टर हटाकर नए पोस्टर लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जो मूल सिद्धांत हैं सबका साथ सबका विकास, विकसित और खुशहाल बिहार उनसे जुड़े पोस्टर्स लगाए जाएंगे. साथी महात्मा गांधी ने जो कहा था प्रकृति सभी चीजें पूरी करती है लेकिन लालच कभी नहीं.'- अशोक चौधरी, मंत्री,भवन निर्माण विभाग
नई रणनीति के साथ पार्टी करेगी कार्य
'हमारी सरकार जनता के लिए तत्पर है जनता के लिए कार्य करती है. जो लोग लालच करते हैं उन्हें जागरूक करने के लिए यहां पोस्टर लगाया गया है. चुनाव खत्म होने के बाद अब नए काम शुरू किए जाएंगे अब पार्टी और संगठन का किस तरीके से विस्तार होगा इसकी रणनीति बनाई जाएगी. नए लोगों को जोड़कर पार्टी को और मजबूत और धारदार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.'- अशोक चौधरी, मंत्री,भवन निर्माण विभाग